Ghaziabad News: जीआरपी का अनुभाग बनेगा गाजियाबाद, पुलिस लाइन के लिए जमीन की तलाश शुरू
गाजियाबाद जीआरपी थाना मुरादाबाद अनुभाग के अंतर्गत आता है दिल्ली से उत्तर प्रदेश की सीमा में शामिल होने पर पहला स्टेशन गाजियाबाद आता है। यहां पर वीआइपी मूवमेंट भी अधिक होता है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। जमीन मिलने के बाद पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस आगरा और मुरादाबाद अनुभाग के थानों को काटकर गाजियाबाद अनुभाग बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें ये थाने जोड़े जाएंगे। जिससे कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके।
गाजियाबाद में जीआरपी की मिनी पुलिस लाइन बनाई जाएगी, इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। जमीन मिलने के बाद पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
यहां पर अधिक होता है वीआइपी मूवमेंट
गाजियाबाद जीआरपी थाना मुरादाबाद अनुभाग के अंतर्गत आता है, दिल्ली से उत्तर प्रदेश की सीमा में शामिल होने पर पहला स्टेशन गाजियाबाद आता है। यहां पर वीआइपी मूवमेंट भी अधिक होता है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।
इसके मद्देनजर आइजी रेलवे की ओर से गाजियाबाद को अनुभाग बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। हाल ही में एसपी रेलवे मुरादाबाद की ओर से पत्र भी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को भेजकर पुलिस लाइन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है, रेलवे स्टेशन के आसपास ही जमीन की तलाश करना प्राथमिकता में है, जिससे कि जवानों को स्टेशन पहुंचने में आसानी हो सके।
रेलवे स्टेशन का हो रहा है कायाकल्प
अंग्रेजों के जमाने में बने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 364 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।
ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के आधार पर तैयार किए जा रहे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में भीड़ मुक्त प्रवेश के लिए पिक आफ और ड्राप आफ जोन बनाया जाएगा। इसके अलावा पांच मंजिला हास्टल, आवासीय क्वार्टर, नए प्लेटफार्म शेल्टर व दो विद्युत सब स्टेशन बनाए जाएंगे।
जीआरपी की पुलिस लाइन बनाने के लिए पत्र मिला है, जमीन की तलाश की जा रही है।
- राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।