Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Election 2022: योगी राज में खत्म हुआ गुंडाराज, यूपी बना दंगामुक्त राज्य

    By Saurabh PandeyEdited By: Pradeep Chauhan
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 12:23 PM (IST)

    साहिबाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा से बातचीत की और उनके द्वारा शहर की जनता के लिए कराए गए विकास कार्यो ब्यौरा मांगा। अगर चुनाव जीतते हैं तो आगामी समय में उनका मुख्य फोकस क्या रहेगा आदि बिंदुओं पर बेबाकी से बात की।

    Hero Image
    सभी दल अपने-अपने कार्यो से प्रत्याशियों को रिझाने में लगे हैं।

    गाजियाबाद/साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हैं। सभी दल अपने-अपने कार्यो से प्रत्याशियों को रिझाने में लगे हैं। जो प्रत्याशी पहली बार टिकट पाकर मैदान में हैं वह भी लोगों को विकास कार्य कराने के लिए लोगों के बीच जाकर तरह-तरह के आश्वासन देकर एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं। जागरण संवाददाता ने साहिबाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा से बातचीत की और उनके द्वारा शहर की जनता के लिए कराए गए विकास कार्यो ब्यौरा मांगा। अगर चुनाव जीतते हैं तो आगामी समय में उनका मुख्य फोकस क्या रहेगा आदि बिंदुओं पर बेबाकी से बात की। मुख्य अंश:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता आखिर आपको क्यों चुने?

    •  जनता ने मुझे नेता चुना और इस बार भी चुनेगी क्योंकि मैं ऐसी पार्टी से आता हूं जिसमें संस्कार सिखाए जाते हैं। मैं अपराध के खिलाफ और लोगों के हक की लड़ाई लड़ता आया हूं। ’

    साहिबाबाद के विकास को लेकर आपका क्या विजन है, विकास की किस तस्वीर पर फा है। प्रदेश को लेकर आपका क्या नजरिया है?

    • साहिबाबाद को हिंडन एयरपोर्ट, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे जैसी सौगात भाजपा के कार्यकाल में दौरान मिली है लेकिन अभी भी मोहन नगर जोन के लोगों को गंगाजल प्रदान करना। सभी सुविधाओं से युक्त एक अस्पताल बनवाना प्राथमिकता है। बीते पांच साल में प्रदेश से गुंडाराज कम हुआ है।

    आपके क्षेत्र में बड़ी समस्याएं क्या हैं, कारण एवं समाधान क्या है?

    • कुछ स्थानों पर जलभराव और कुछ स्थानों पर जल निकासी की समस्या है। इसके लिए नालों की सफाई और नई सीवर लाइनें डालना प्राथमिकताओं में है। जिन स्थानों को गंदा पानी मिलता है वहां नई पाइपलाइन भी डलवाई जाएगी।

    अपने क्षेत्र में दल या स्वयं द्वारा किए गए दो बड़े कार्य बताएं?

    - क्षेत्र को हिंडन एयरपोर्ट की सौगात और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनने से जाम से मुक्ति मिलना हमारे दो प्रमुख कार्य हैं।

    पांच वर्ष में विधायक निधि द्वारा कराए गए कार्यो का विवरण दें?

    • हर सरकारी स्कूल में बेंच और हर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में आक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाना दो प्रमुख कार्य हैं।

    ’आप विधायक चुने गए तो कौन से तीन प्रमुख काम करना चाहेंगे?

    • साहिबाबाद को सरकारी अस्पताल की सौगात मिलेगी जिसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। साहिबाबाद और खोड़ा के लाखों लोगों को गंगाजल मिलेगा। वसुंधरा में स्पोट्र्स कांप्लेक्स का निर्माण होगा।