Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी फराज के बिजनेस में लगाती करोड़ों, चार करोड़ का बंगला और BMW लेने की थी तैयारी; धोखा मिलने पर किया सुसाइड

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:03 PM (IST)

    दिल्ली के फराज से प्यार करने वाली गाजियाबाद की एक युवती ने आत्मदाह कर लिया। युवती के पिता का कहना है कि फराज ने उनकी बेटी को धोखा दिया और शादी से मुकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमी के धोखा देने पर युवती ने की आत्महत्या (सांकेतिक)।

    अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। छह साल पहले कॉमन दोस्तों के जरिए दिल्ली के फराज के संपर्क में आई कविनगर की युवती के आत्मदाह के मामले में आरोपी फराज गिरफ्तार हो चुका है। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी चार बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। लेकिन आत्मदाह करने वाली उनकी बेटी उनके लिए बेटे से बढ़कर थी। फराज ने उसे जीते जी मार दिया था। पुलिस को इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पिता ने बताया कि तीन साल पहले फराज की मदद के लिए उनकी बेटी ने चार लाख रुपये उनके पारिवारिक मित्र से लिए, तब उन दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला। उन्होंने बेटी से बात की और युवक से रिश्ता खत्म करने के लिए कहा। बेटी ने अपनी सहमति भी दी।

    बेटी को नमाज पढ़ता देख हुआ ब्रेन स्ट्रोक

    इसके बाद वह चोरी छिपे फराज से बात करती रही। कैंसर से पीड़ित पिता की सेवा बेटे से बढ़कर की। 11 नवंबर को परिवार चंद्रपुरी से कविनगर में शिफ्ट हुआ, 14 नवंबर को पिता ने बेटी का नमाज पढ़ते हुए देखा तो हक्का बक्का रह गए। उनको ब्रेन स्ट्रोक हो गया।

    अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने आया फराज

    उपचार के लिए दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां फराज उनसे मिलने आया और विश्वास दिलाया कि वह उनकी बेटी का अच्छे से ख्याल रखेगा। बेटी ने भी जिद की तो उन्होंने न चाहते हुए भी दबाव में आकर शादी के लिए सहमति दे दी।

    24 नवंबर को हुआ रोका

    24 नवंबर को नोएडा के एक होटल में रोका किया, जिसमें उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से फराज के माथे पर तिलक लगाया, उसने कुछ ही सेकेंड में वह तिलक मिटा दिया। रोका में यह तय किया गया कि 15 दिन बाद शादी की जाएगी, शादी का पंजीकरण कराने के लिए दस्तावेज भी तैयार कर लिए गए थे।

    दो दिसंबर की थी शादी, लेकिन नहीं आया फराज

    दो दिसंबर को दिल्ली में शादी होनी थी, लेकिन उस दिन फराज नहीं आया। फोन पर बात करने पर उसने छह माह आगे शादी की तिथि बढ़ाने की बात कही और युवती से कहा कि वह परिवार से कह दे कि उन्होंने शादी कर ली है। युवती इसके लिए तैयार नहीं हुई।

    युवती के प्रेम पर सवाल, फोन का नहीं दिया जवाब

    युवती ने फराज से कहा कि जब मेरे माता-पिता शादी के लिए तैयार हो गए हैं तो वह अब पीछे क्यों भाग रहा है। इस पर फराज ने कोई सटीक जवाब न देते हुए उसने युवती के प्रेम पर ही सवाल उठा दिए और फोन काट दिया। 10 दिसंबर को जब 120 से अधिक बार फोन करने और वाट्सएप पर मैसेज करने पर फराज ने जवाब नहीं दिया तो युवती ने आत्महत्या का मन बना लिया।

    फराज के नाम का चेक काटकर बैंक में किया जमा

    11 दिसंबर को वह चंद्रपुरी वाले घर से कुछ सामान लाने की बात कहकर निकली तो पिता ने उसको बैंक का एक काम सौंपा। वह बैंक पहुंची और अपने खाते में जमा 2.53 लाख रुपये की धनराशि का एक चेक भी फराज के नाम काटकर बैंक में जमा किया। इसके बाद वह चंद्रपुरी वाले घर पर पहुंची और वहां पर खुद का आग लगा दी।

    आत्मदाह से पहले उसने दो बैग में मोबाइल सहित कुछ दस्तावेज भी रखे थे, जिसको एक जानकार के माध्यम से फराज के पास पहुंचाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही युवती द्वारा आत्मदाह करने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और फराज तक वह बैग नहीं पहुंच सके।

    चार करोड़ का बंगला, BMW कार...

    उधर बैंक ने भी चेक को क्लियर नहीं किया। उसकी डायरी से पता चला कि वह शादी के बाद फराज के लिए चार करोड़ का बंगला, बीएमडल्यू कार लेने के साथ उसके बिजनेस को आगे बढ़ाने में करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी में थी। इतनी रकम वह करोड़ों रुपये की उस संपत्ति से प्राप्त करती, जो उसके पिता ने उसके नाम की हुई थी।

    जबकि फराज उससे जिद कर रहा था कि शादी से पहले ही संपत्ति को उसके नाम कर दे, इस पर वह तैयार नहीं हुई थी। क्योंकि इससे पहले भी लाखों रुपये फराज उससे बिजनेस और कर्ज के बहाने हड़प चुका था।