Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: रील बना रही कशोरी छठी मंजिल से गिरी, गमले में गिरने से बची जान

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:35 PM (IST)

    Ghaziabad Crime News गाजियाबाद की एक सोसाइटी में एक लड़की रील बनाते समय बालकनी से गिर गई। वह उस दौरान छठी मंजिल पर थी। नीचे रखे बड़े गमले में वह आकर गिरी। माना जा रहा है कि गमले में गिरने से वजह से उसकी जान बच गई। वह 11वीं की छात्रा है। छठी मंजिल पर वह परिवार के साथ रहती है।

    Hero Image
    इसी सोसाइटी में गमले पर गिरी लड़की।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अहिंसा खंड दो की ऋषभ क्लाउड-9 सोसाइटी के सी-टावर में छठी मंजिल की बालकनी से रील बना रही कक्षा 11 की छात्रा गई। नीचे रखे बड़े गमले में वह आकर गिरी। माना जा रहा है कि गमले में गिरने से वजह से उसकी जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के पैर फ्रैक्चर हुआ है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच की।

    बालकनी में खड़े होकर बना रही थी रील

    ऋषभ क्लाउड-9 सोसाइटी के सी टावर में गौरव अहलूवालिया पत्नी और 16 वर्षीय बेटी मोलिशा के साथ सी टावर की छठी मंजिल के फ्लैट में रहते हैं। बेटी निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। मंगलवार शाम चार बजे मोलिशा फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल पर रील बना रही थी। अचानक उसके हाथ मोबाइल गिर गया।

    गीली मिटी ने बचाई जान

    मोबाइल को पकड़ने के लिए वह ग्रिल से नीचे की ओर झुकी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। वह नीचे रखे बड़े गमले में जाकर गिर गई। गमले में गीली मिट्टी थी। माना जा रहा है कि गमले में मिट्टी होने की वजह से उसकी जान बच गई। मौके पर सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस का स्टाफ पहुंचा। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    वीडियो हो रहा वायरल

    पैर में फ्रैक्चर होने पर छात्रा को प्लास्टर किया गया। मौके पर इंदिरापुरम पुलिस भी पहुंच गई। स्वजन ने पुलिस से कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। वहीं, छात्रा के गिरने का वीडियो लोगों ने वॉट्सऐप ग्रुप और एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया। 

    छात्रा बालकनी से गिरने के बाद घायल हो गई। छात्रा बालकनी में खड़ी होकर रील बना रही थी। स्वजन ने इस मामले में शिकायत नहीं की है। -स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम