Ghaziabad News: यमुना में बाढ़ से रेल सेवा बाधित, हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर फंसे
गाजियाबाद में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हुई। अलीगढ़ और हाथरस रूट की कई ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गईं जिससे हज़ारों यात्री प्रभावित हुए। PET परीक्षा के चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यात्रियों के लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली-गाजियाबाद के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कुछ के रूट में बदलाव किया गया, जिससे तीसरे दिन शुक्रवार को भी दैनिक यात्री सुबह से रात तक परेशान रहे।
हजारों यात्रियों को आते-जाते समय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। बाढ़ के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ने से गाजियाबाद पहुंचने से पहले और बाद में 30 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है और 40 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
अलीगढ़ और हाथरस रूट पर चलने वाली खुर्जा ईएमयू, दनकौर ईएमयू, जनसाधारण एक्सप्रेस, गाजियाबाद नई दिल्ली ईएमयू, दिल्ली-अलीगढ़ ईएमयू रद्द कर दी गई हैं। हाथरस ईएमयू और टूंडला ईएमयू को शाहदरा तक चलाया जा रहा है।
इन ट्रेनों से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में कामकाजी लोग और छात्र शामिल हैं। कई यात्री बिना सूचना के प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए और ट्रेन न मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। यात्री बस, टैक्सी या ऑटो लेने को मजबूर हैं।
एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) शनिवार और रविवार को आयोजित की जा रही है। जिले के 56 केंद्रों पर एक लाख से ज़्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
शुक्रवार देर शाम प्रत्येक प्लेटफार्म पर आरपीएफ के साथ जीआरपी की अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गईं। स्टेशन पर विशेष सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़, हापुड़, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बरेली समेत कई जिलों से अभ्यर्थियों के आने की संभावना है।
जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि परीक्षा के दोनों दिन स्टेशन पर भीड़ सामान्य दिनों से कई गुना ज़्यादा हो सकती है। यात्रियों और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के दोनों ओर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यहाँ बैठने और ठहरने की व्यवस्था होगी।
इससे प्लेटफार्म पर भीड़ का दबाव कम होगा। स्टेशन परिसर और प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन को मुरादाबाद, सहारनपुर और अलीगढ़ रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने को भी कहा गया है।
इससे परीक्षार्थियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने और लौटने में आसानी होगी। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर और प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश का कहना है कि स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष ब्रीफिंग दी गई है। अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।