युवक की इंस्टाग्राम पर युवती से हुई दोस्ती, फिर कार में मुलाकात, लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे पुलिस के भी उड़े होश
युवक की युवती से कार में मुलाकात हुई। आरोप है कि युवक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वह अचेत हो गया और लड़की नकदी और चेन लेकर फरार हो गई। युवक की मुलाकात युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती के दूसरे दिन ही दोनों एक कार में मिले थे जहां सब घटना हुई।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती होने के अगले ही दिन मुलाकात करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवती जब मिलने आई तो युवक की चेन और एक लाख 17 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बम्हेटा निवासी कारोबारी पवन ठाकुर की एक अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर रिया राणा नामक युवती से दोस्ती हुई थी। युवती ने उन्हें निजी कंपनी में काम करना बताया था। बातचीत के दौरान दोनों ने दो अक्टूबर को मिलना तय किया।
कार में युवती से हुई मुलाकात
घंटाघर के पास कार में युवक की युवती से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान पीड़ित का आरोप है कि उन्हें कोल्ड ड्रिंक में युवती ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गए। होश आने पर उनकी सोने की चेन और कार में रखी नकदी गायब थी।
पीड़ित ने काफी तलाश किया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। परेशान होकर उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने क्या कहा
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। इंस्टाग्राम आईडी से युवती की पहचान कर शीघ्र पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। -रितेश त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।