Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में विवाहिता को तेजाब पिलाकर मार डाला, दहेज न मिलने पर महिला को ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित

    By Hasin ShahjamaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 11:11 PM (IST)

    गाजियाबाद के अशोक विहार में ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला के ससुरालवाले दहेज में बाइक और कैश मिलने पर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है

    Hero Image
    गाजियाबाद विवाहिता को तेजाब पिलाकर मार डाला

    संवाद सहयोगी, लोनी। कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार में ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। स्वजन ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

    आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। जिला बागपत के रोशनगढ़ गांव की रहने वाले मुजाहिद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शाइस्ता का निकाह ढाई साल पहले लोनी के अशोक विहार में रहने वाले नईम के साथ किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद से करते थे प्रताड़ित

    शादी के बाद ही नईम ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। नईम का यह दूसरा निकाह था। उसका पहली पत्नी से तलाक हो गया था, जबकि उनकी बेटी का यह पहला निकाह था। निकाह के दौरान नईम ने दहेज में बाइक और कैश की मांग रखी थी।

    बाइक नहीं देने पर निकाह करने से मना कर दिया था। उन्होंने निकाह के बाद बाइक और कैश देने का वादा कर दिया था। आर्थिक तंगी के चलते वह बाद में बाइक और कैश नहीं दे सके, जिसके बाद उन्होंने उनकी बेटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। सोमवार को उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी बीमार है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कनावनी गांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर फटे; दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

    तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप

    वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी के मुंह से खून आ रहा था। बेटी के शरीर पर पीटने के निशान थे। उनकी बेटी को तेजाब पिलाया गया था। उन्हाेंने पुलिस चौकी पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। पुलिस ने उनकी तहरीर नहीं ली।

    घटना के तुरंत बाद पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी थी। आज पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस ने जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी। - रजनीश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: पांच लाख रुपये के लिए रची दोस्त की हत्या की साजिश, आरोपी और उसके साथी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा