Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, श्मशान घाट में किया गया शव का अंतिम संस्कार

    By vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:55 AM (IST)

    गाजियाबाद निवासी राजेश गोला की नेपाल में हिंसा के दौरान मृत्यु हो गई। वह अपने पति के साथ काठमांडू के एक होटल में थीं जहां दंगाइयों ने आग लगा दी थी। दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वे घायल हो गए और अलग हो गए। बाद में राजेश की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया।

    Hero Image
    महिला राजेश गोला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते स्वजन।जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नेपाल में जारी हिंसा के बीच गाजियाबाद निवासी 55 वर्षीय राजेश गोला का 9 सितंबर को निधन हो गया। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर मास्टर कॉलोनी, नंदग्राम पहुंचा। परिजनों ने गमगीन माहौल में श्मशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर कॉलोनी, नंदग्राम निवासी ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला 7 सितंबर को पत्नी राजेश गोला के साथ नेपाल गए थे। 9 सितंबर को हिंसक भीड़ ने काठमांडू स्थित हयात होटल में आग लगा दी थी। होटल जब आग से घिरा हुआ था, तो दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की।

    बचाव दल के प्रयास से कई लोग पहले से बिछे गद्दों पर गिर गए, लेकिन दोनों घायल हो गए। इसी दौरान दंगाइयों ने फिर हमला कर दिया। अफरा-तफरी में दंपती बिछड़ गए। रामवीर गोला को बुधवार को पता चला कि उनकी पत्नी की काठमांडू के एक अस्पताल में मौत हो गई है। शुक्रवार को महिला का पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया।

    यह भी पढ़ें: नेपाल में मिलकर भी बिछड़ा इंडियन कपल, चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जिंदा तो बचे पर... रूह कंपा देगी कहानी