नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, श्मशान घाट में किया गया शव का अंतिम संस्कार
गाजियाबाद निवासी राजेश गोला की नेपाल में हिंसा के दौरान मृत्यु हो गई। वह अपने पति के साथ काठमांडू के एक होटल में थीं जहां दंगाइयों ने आग लगा दी थी। दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वे घायल हो गए और अलग हो गए। बाद में राजेश की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नेपाल में जारी हिंसा के बीच गाजियाबाद निवासी 55 वर्षीय राजेश गोला का 9 सितंबर को निधन हो गया। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर मास्टर कॉलोनी, नंदग्राम पहुंचा। परिजनों ने गमगीन माहौल में श्मशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मास्टर कॉलोनी, नंदग्राम निवासी ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला 7 सितंबर को पत्नी राजेश गोला के साथ नेपाल गए थे। 9 सितंबर को हिंसक भीड़ ने काठमांडू स्थित हयात होटल में आग लगा दी थी। होटल जब आग से घिरा हुआ था, तो दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की।
बचाव दल के प्रयास से कई लोग पहले से बिछे गद्दों पर गिर गए, लेकिन दोनों घायल हो गए। इसी दौरान दंगाइयों ने फिर हमला कर दिया। अफरा-तफरी में दंपती बिछड़ गए। रामवीर गोला को बुधवार को पता चला कि उनकी पत्नी की काठमांडू के एक अस्पताल में मौत हो गई है। शुक्रवार को महिला का पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।