Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: ट्रॉली बैग में युवक की लाश के साथ महिला गिरफ्तार, उस्तरा से काटा लिव इन पार्टनर का गला

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 12:07 PM (IST)

    Ghaziabad News साहिबाबाद के टीला मोड़ में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर की गला रेत कर हत्या कर दी। रविवार रात वह शव को ठिकाने लगाने जा रही थी तभी पुलिस ने ट्रॉली बैग में रखे युवक के शव के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    साहिबाबाद में महिला ने की लिव इन पार्टनर की हत्या

    गाजियाबाद, [अवनीश मिश्र]। उत्तेर प्रदेश के साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी निकेतन में एक महिला ने उस्तरा से गला काटकर एक युवक की हत्या कर दी। रविवार देर रात युवक की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाने जा रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों लिव इन पार्टनर के रुप में साथ रहते थे। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के साथ लिव-इन में रहती थी महिला

    पुलिस के अनुसार, आरोपित प्रीति शर्मा ने करीब चार साल पहले अपने पति दीपक यादव को छोड़ दिया था। जिसके बाद तुलसी निकेतन स्थित अपने फ्लैट में वह नाई की दुकान करने वाले फिरोज के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। वह लगातार फिरोज पर शादी करने का दबाव बना रही थी। मगर युवक इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी।

    उस्तरा से महिला ने काटा युवक का गला 

    बीते शनिवार रात दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि प्रीति ने उस्तरा से फिरोज का गला काट दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने शव को फ्लैट में ही छुपा कर रख दिया। रविवार सुबह वह दिल्ली के सीलमपुर गई और वहां से एक बड़ा ट्राली बैग खरीद कर लाई। इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की पतली रस्सी से बांधकर ट्राली बैग में रख दिया।

    शव को ट्रेन में रखने जा रही थी महिला

    पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे वह ट्राली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर लिए निकली। लाश से भरे बैग को वह किसी ट्रेन में रखने की फिराक में थी। मगर तुलसी निकेतन के पास गश्त कर रही पुलिस को महिला पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया। बैग खोलने पर युवक की हत्या से पर्दा हटा। टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

    मां ने बेटी को उतारा था मौत के घाट

    वहीं दूसरी तरफ टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में रविवार रात एक महिला ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मां को बेटी के चाल-चलन पर शक था, जिस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। बेटी की हत्या के बाद महिला ने खुद ही पुलिस को वारदात की सूचना दी और फरार हो गई। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।