Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Safety: गाजियाबाद में आग बुझाने में होगी आसानी, पहली बार मिलेगा 18 हजार लीटर का फायर टेंडर

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:06 AM (IST)

    गाजियाबाद को 18 हजार लीटर का फायर टेंडर दिया जाएगा। इससे आग बुझाने में आसानी होगी। विभाग द्वारा दिल्ली में फायर टेंडर बनाया जा रहा है। यह चार फायर टेंडर के बराबर एक बार में पानी ले जा सकेगा। वहीं कुछ दिन पहले महानिदेशक अग्निशमन विभाग गाजियाबाद को पांच हजार लीटर के दो नए फायर टेंडर देने की घोषणा की थी।

    Hero Image
    आग बुझाते दमकल कर्मी। फाइल फोटो- जागरण

    आदित्य त्रिपाठी, गाजियाबाद। पहली बार 18 हजार लीटर का फायर टेंडर गाजियाबाद को मिलेगा। फायर टेंडर मिलने का आदेश जारी हो चुका है। इससे आग बुझाने में आसानी होगी। वर्तमान में अग्निशमन विभाग के पास महज पांच हजार लीटर के फायर टेंडर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में औद्योगिक क्षेत्र हैं। औद्योगिक इकाइयों में आग लगने की घटनाएं आए दिन होती रहती है। यहां कई हजार बहुमंजिला रिहायशी इमारते हैं। उनमें भी आग लगने की घटनाएं होती है। गर्मी शुरू होने पर आग की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं।

    साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र। फोटो- जागरण

    दिल्ली में बनाया जा रहा फायर टेंडर

    ऐसे में जिले में आग की घटनाओं से निपटना विभाग के लिए चुनौती है। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर की गाड़ी भेजी जाती है। विभाग के पास पांच हजार लीटर के फायर टेंडर हैं। पानी कम होने की वजह से एक के बाद एक गाड़ियों को भेजा जाता है। पांच हजार लीटर पानी कम रह जाता है।

    जनवरी 2023 में मिला था वाटर बाउजर

    जनवरी 2023 में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद निधि से आधुनिक वाटर बाउजर अग्निशमन विभाग को प्रदान किया था।

    वाटर बाउजर की क्षमता 12000 लीटर है। आग की बड़ी घटनाओं में इसका प्रयोग किया जा रहा है। पिछले वर्ष अग्निशमन विभाग को आग अग्निशमन बाइकें मिली थीं जिन्हें तंग गली में ले जाकर आग बुझाई जाती है।

    इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय के सीएफओ (खरीद) अनिमेष सिंह ने बताया कि 18 हजार लीटर का एक फायर टेंडर गाजियाबाद को जल्द दिया जाएगा। इसे बनाने काम दिल्ली की एक कंपनी को दिया जा चुका है। अभी तक गाजियाबाद में पांच हजार लीटर पानी के फायर टेंडर हैं।