यूपीएससी सीडीएस: गाजियाबाद में तीन पालियों में हुई परीक्षा, गणित के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी
गाजियाबाद में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीएस एनडीए और एनए की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आयोजित की गईं। गणित के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया जबकि सामान्य अध्ययन का स्तर कठिन रहा। कुल 23364 अभ्यर्थियों में से 16629 उपस्थित रहे और 71.17% अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा द्वारा रविवार को सीडीएस द्वितीय और एनडीए एवं एनए द्वितीय परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिले में कुल
24 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर में गणित के प्रश्नों ने ज्यादा समय लिया। बाकी सामान्य अध्ययन के प्रश्न का स्तर इस साल कठिन था।
अंग्रेजी के प्रश्नों का स्तर मध्यम बताया। तीन पालियों में हुई परीक्षा में कुल 23,364 अभ्यर्थियों का जिले में सेंटर था। इनमें से इनमें से 16,629 ने परीक्षा दी और बाकी 6,735 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस तरह तीनों पालियों में अनुपस्थिति 71.17 रही।
जिले में सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में आठ केंद्रों पर हुई। वहीं, एनडीए और एनए की परीक्षा 16 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। पहली पाली में कुल 10,814 अभ्यर्थियों में से 7,789 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3,025 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
दूसरी पाली में कुल 10,814 अभ्यर्थियों में से 7,756 परीक्षार्थी उपस्थित और 3,058 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके अलावा तीसरी पाली में कुल 1,736 अभ्यर्थियों में से 1,084 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 652 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
तीन स्तरीय कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला। अभ्यर्थियों से सभी सामान केंद्रों के बाहर ही रखवा लिया। कोई भी बैग, बोटल, ज्योमैट्री बाक्स या किसी तरह की एसेसरीज आदि को कक्ष में नहीं ले जाने नहीं दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हुई। सभी केंद्र पर परीक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
बीते सालों के मुकाबले इस साल पेपर बिल्कुल अलग था। गणित के सवाल ज्यादा समय लेने वाले थे। सामान्य अध्ययन के प्रश्नों का स्तर भी कठिन रहा।
- प्रतीक, परीक्षार्थी
पेपर में गणित के कुछ सवालों ने ज्यादा समय लिया। सामान्य अध्ययन के कुछ प्रश्न ठीक थे। बाकी ज्यादातर प्रश्नों का स्तर उतना आसान नहीं रहा।
- अभिषेक चौधरी, परीक्षार्थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।