UPPCL: बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद में चीफ इंजीनियर का तबादला; अधीक्षण अभियंता को मिला अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने जोन-एक के मुख्य अभियंता अशोक कुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राजस्व वसूली में कमी और उपभोक्ताओं की शिकायतों के कारण यह फैसला लिया गया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कार्रवाई करते हुए जोन-एक के मुख्य अभियंता अशोक कुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
उनके स्थानांतरण के बाद अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह को मुख्य अभियंता जोन-एक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मंगलवार शाम यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व वसूली और लाइन हानियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की थी।
बैठक में पाया गया था कि निगम बिजली बिल वसूली में लक्ष्य से काफी पीछे है। साथ ही, लाइन हानियों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बैठक में सभी मुख्य अभियंता को चेतावनी दी कि लाइन हानियां कम करने और वसूली में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा बैठक में अध्यक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब न दे पाने और आंकड़ों की स्थिति स्पष्ट न करने पर मुख्य अभियंता पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान न होने की शिकायतें भी अध्यक्ष को लगातार मिल रही थी। इसके चलते भी कठोर निर्णय लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।