पहले शादी का झांसा दिया, फिर दो साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध; युवती ने कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
गाजियाबाद के नंदग्राम में एक युवती ने प्रशिक्षु सिपाही रजत कुमार पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार पुलिस में चयन होने के बाद रजत ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने यूपी पुलिस के एक प्रशिक्षु सिपाही पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस में चयन होने के बाद आरोपी युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही युवती का आरोप है कि दो साल पहले उसकी दोस्ती बड़ौत के बिराल निवासी रजत कुमार से हुई। रजत ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
पुलिस में चयन होने के बाद युवक बिजनौर में प्रशिक्षण ले रहा है। चयन होने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी शादी किसी दूसरी युवती से तय कर दी है। परेशान युवती 26 जुलाई को बिजनौर पहुंची और पुलिस से शिकायत की।
युवक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने माता-पिता को युवती के घर भेजा। युवती का आरोप है कि उसकी मां को धमकाया गया है। परेशान होकर पीड़िता ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।