Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: चलती ट्रेन में चढ़ने की यात्री ने की बड़ी गलती, बैलेंस बिगड़ने के बाद गेट पर लटका शख्स; देखें VIDEO

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 12:00 PM (IST)

    Ghaziabad Train Video चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक शख्स बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गया। गेट पर लटके यात्री को आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन से गिरने से बचा लिया। घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि महेंद्र कुमार ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए नीचे उतरे थे।

    Hero Image
    घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Ghaziabad Train Video: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक शख्स बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गया। गेट पर लटके यात्री को आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन से गिरने से बचा लिया। घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी लेने नीचे उतरा था यात्री

    RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार देर शाम को आनंद विहार से गाजीपुर जा रही ट्रेन में सफर कर रहे अमेठी के फरवा गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए नीचे उतरे थे, वह जब तक पानी लेकर लौटे तब तक ट्रेन चलना स्टार्ट कर चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- Bihar: भोजपुर में ट्रेन से गिरकर पटना के रहने वाले रेलकर्मी की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

    इंस्पेक्टर ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह गेट पर लटक गए, इस दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ गई। वह ट्रेन के साथ करीब 10 मीटर घिसटते गए । यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटता देख आरपीएफ के एएसआई राजेन्द्र सिंह और सिपाही सत्येंद्र कुमार ने यात्री को ट्रेन से नीचे गिरने से बचाया। यदि आरपीएफ स्टाफ ने मुस्तैदी न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

     

    रिपोर्ट इनपुट- अभिषेक सिंह

    यह भी पढ़ें- Aurangabad: यूपी के रहने वाले थे ट्रेन से गिरकर मरने वाले दोनों युवक, काम की तलाश में घर से निकले थे