Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनगर एक्सटेंशन रोड पर बनेंगे तीन यू-टर्न, साहिबाबाद थाने के सामने वाला कट होगा बंद

    By vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:25 PM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस जीडीए के साथ मिलकर तीन यू-टर्न बनाने का प्रस्ताव देगी। साहिबाबाद थाने के सामने का कट बंद करके यू-टर्न बनेगा। पुलिस कमिश्नर ने त्योहारों और पीईटी परीक्षा को देखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। बिना हेलमेट पेट्रोल भरने वालों पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    साहिबाबाद थाने के सामने का कट बंद करके यू-टर्न बनेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन मुख्य मार्ग पर जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस जीडीए से बात कर तीन स्थानों पर यू-टर्न बनाने का सुझाव देगी। इसके साथ ही साहिबाबाद थाने के सामने स्थित कट को बंद कर यू-टर्न बनाया जाएगा। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने यातायात कर्मियों को योजना बनाने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने बुधवार को यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन मुख्य मार्ग पर फॉर्च्यून कट, अजनारा कट और रिवर हाइट गोलचक्कर पर यातायात जाम की स्थिति रहती है। राहत के लिए जीडीए अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर यू-टर्न बनाने की कार्रवाई की जाए।

    इसके साथ ही साहिबाबाद थाने के सामने स्थित कट को बंद कर यू-टर्न बनाने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने एडीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि बारिश या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को चिह्नित कर निर्माण या मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करें।

    आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले बाज़ारों, धार्मिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने 6 और 7 सितंबर को होने वाली पीईटी परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने "बिना हेलमेट, बिना ईंधन" नियम का उल्लंघन करने वाले संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner