Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालकों की इस हरकत से लोग परेशान, पुलिस ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    लोनी तिराहा पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से यातायात जाम की समस्या बनी हुई है। रूट निर्धारित न होने से चालक सड़क के बीच में ही रिक्शा खड़ा कर देते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है। नागरिकों ने प्रशासन से ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाने की अपील की है ताकि यातायात सुचारू हो सके। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    लोनी तिराहा पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से यातायात जाम की समस्या बनी हुई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लोनी। लोनी तिराहा पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। ई-रिक्शा के लिए रूट न होने से चालक सवारियों के लिए सड़क के बीचोंबीच ई-रिक्शा खड़े कर रहे हैं। सड़कों पर ई-रिक्शा के बेतरतीब पार्किंग और अव्यवस्थित संचालन से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ई-रिक्शा चालकों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन इनके संचालन और पार्किंग के लिए न तो कोई निश्चित स्टैंड है और न ही कोई प्रशासनिक व्यवस्था। नतीजतन, ये रिक्शे सड़कों पर कतार में खड़े रहते हैं, जिससे पैदल चलने वालों को भी रास्ता मिलना मुश्किल हो जाता है।

    स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड बनाकर इनका संचालन व्यवस्थित किया जाए, ताकि शहर में यातायात सुचारू हो सके और जनता को राहत मिल सके।

    एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।