Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में दो दिनों में लगे जाम ने खोली सिस्टम की पोल, 750 पुलिसकर्मी ट्रैफिक में तैनात; फिर क्यों लग रहा जाम?

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    गाजियाबाद में रक्षाबंधन के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित कई राजमार्गों पर भारी जाम लगा। ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ने के बावजूद यातायात व्यवस्था चरमरा गई। राखी पर घर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई थी। सोमवार को भी दिल्ली और नोएडा जाने वालों की भीड़ के कारण जाम लगने की आशंका है।

    Hero Image
    चौधरी मोड़ के पास जीटी रोड पर लगे जाम की फाइल फोटो। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमिश्नरेट बनने के बाद लगातार जनपद में यातायातकर्मियों की संख्या बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते दिनों ही यातायात व्यवस्था में सुधार का दावा किया था, लेकिन योजना बनाने के बाद पहले ही मौके पर यातायात व्यवस्था धराशाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व जहां डीएमई पर करीब 15 किमी लंबा जाम लगा वहीं अन्य हाइवे और मार्गों पर भी वाहन चालकों को जूझना पड़ा। शनिवार को राखी पर भी वाहनों का दबाव रहा।

    बीते सप्ताह ही ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि एसीपी ट्रैफिक एक से बढ़ाकर तीन किए गए हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर छह से बढ़ाकर नौ हुए हैं और दारोगा 86 से बढ़ाकर 135 किए गए। कांस्टेबल और हैड कॉन्स्टेबल की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई।

    डीएमई और एनएच-नौ पर कई बार लगा लंबा जाम

    मौजूदा समय में ट्रैफिक मेंं 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद यातायात व्यवस्था नहीं संभल पा रही है। शुक्रवार शाम को एक्सप्रेसवे और हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं। यातायात पुलिस ने राखी पर घर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए कोई योजना नहीं बनाई।

    इस वजह से शहर के बाहर सारे हाइवे जाम हो गए। देर रात तक डीएमई और एनएच-नौ पर कई बार जाम लगा। शनिवार को राखी पर भी दोपहर में वाहनों के दबाव के कारण वाहन चालक परेशान रहे।

    एनएच-नौ पर डासना फ्लाईओवर शुरू होते ही भीड़ आधी सड़क घेरकर खड़ी हुई थी। इस वजह से एनएच-नौ पर लंबा जाम लगा हुआ था। सोमवार को सुबह व्यस्त समय में दिल्ली और नोएडा जाने वालों की भीड़ रहेगी। ऐसे में कई मार्गों पर जाम लग सकता है।

    यातायातकर्मियों की प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई थी। वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण यातायात धीमी गति से निकला। कहीं जाम जैसे हालात नहीं रहे।

    सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक