Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में भारी बारिश से कई सड़कें बनी तालाब, लालकुआं, आरडीसी और मेरठ रोड पर थमी वाहनों की रफ्तार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:05 AM (IST)

    गाजियाबाद में मंगलवार को भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे कई जगह लंबा जाम लग गया। विशेष रूप से लालकुआं में जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डीसीपी देहात ने जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यू-टर्न की कमी और सड़क की चौड़ाई को जाम का मुख्य कारण माना गया।

    Hero Image
    लगातार हो रही वर्षा के कारण लालकुआं में हो रहा जलभराव। अनिल बराल

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मंगलवार सुबह से देर रात तक लगातार हुई वर्षा के कारण दिनभर वाहन चालक जाम से परेशान रहे। कई मार्गों पर वाहन चालकों को जाम से जूझकर जाना पड़ा। लालकुआं पर जलभराव के कारण लंबा जाम लगा। आरडीसी में शाम को हिंट चौक के आसपास वाहनों की कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं पर जलभराव के कारण अक्सर वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। मंगलवार को भी वाहनों की लंबी कतार जीटी रोड पर लालकुआं पुल के नीचे लग गई। पुल के नीचे ही सबसे ज्यादा पानी भरता है।

    जीटी रोड पर भाटिया मोड़ आरओबी के बाद कई जगह नाला निर्माण का काम चल रहा है। इस कारण जलभराव और नाला निर्माण से रास्ता संकरा हो गया है। साजन मोड़, लालकुआं, हापुड़ रोड चढ़ाव और लालकुआं पुलिस चौकी के सामने एनएच-नौ पर दिल्ली के लिए चढ़ाव वाले स्थान पर भारी जलभराव हुआ।

    एनएच-नौ की सर्विस रोड पर कई जगह वाहन चालकों को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा। शहर के कई अन्य मार्गों पर भी जलभराव के कारण वाहनों की कतार लगी।

    जाम समाप्त करने के लिए बैठक की

    लालकुंआ पर जाम की समस्या से निजात दिलाने व यातायात को सामान्य करने के लिए मंगलवार को डीसीपी देहात ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लालकुआं पर जाम लगने की वजह और समाधान पर चर्चा की गई।

    मंगलवार को डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने लालकुआं पुलिस चौकी पर एसीपी वेव सिटी, वेवसिटी एसओ एवं टीआइ समेत बादलपुर थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। चर्चा के दौरान सामने आया कि जाम लगने का मुख्य कारण वहां यू-टर्न का नहीं होना है।

    इसके साथ ही वाहनों की अधिकता के हिसाब से सड़क का कम चौड़ा होना और वर्षा के चलते जलभराव होने से भी जाम लगना सामने आया है। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर शीघ्र समस्या समाधान के लिए कहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner