Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इस एरिया में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले देखें रूट

    गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर पुलिस ऑफिस के सामने सर्विस रोड को वन-वे कर दिया गया है। आईएमटी की ओर से वाहन जा सकेंगे पर कचहरी कट से आईएमटी की ओर नहीं। जाम से निजात पाने के लिए पुलिस ने यह फैसला लिया। गंगा दशहरा के कारण भारी वाहनों का रूट बदला गया जिससे एनएच-नौ पर दबाव बढ़ गया था।

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    लागू किए गए डायवर्जन के कारण ईपीई कट के पास एनएच-9 पर लग रहा जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर पुलिस ऑफिस के सामने सर्विस रोड को बृहस्पतिवार से वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया है। आईएमटी की तरफ से सर्विस रोड पर वाहन जा सकते हैं, लेकिन कचहरी कट से आईएमटी की तरफ वाहन आवाजाही नहीं कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद के मुताबिक सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा होने की वजह से रोजाना जाम लग रहा था। इसे देखते हुए पुलिस ऑफिस और आईएमटी के सामने रोड को वन-वे किया गया है।

    जेल से कोर्ट पेशी पर आने वाले बंदियों को लाने वाले वाहनों को भी कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को सर्विस रोड पर खड़ा कराया जाएगा इससे जिला मुख्यालय में भी जाम नहीं लगेगा।

    दशहरा पर्व को लेकर रूट डायवर्जन से लगा जाम

    वहीं पर बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के कारण बृजघाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भारी वाहनों के लिए बृहस्पतिवार शाम तक एनएच-नौ पर डायवर्जन रहा। भारी वाहनों को डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल-वे के जरिए गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

    इस कारण एनएच-नौ पर वाहनों का दबाव बन गया। जिससे दिन में कई बार यातायात बाधित हुआ। एसीपी ट्रैफिक का कहना है कि वाहनों को डायवर्जन के कारण ईपीई पर रवाना किया गया था। यातायात संचालन के लिए अतिरिक्त ट्रैफिककर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।