Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Traffic Divert: गाजियाबाद में इस रोड पर 2 दिन ट्रैफिक डायवर्ट, हिंडन पुल पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

    By Edited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 09:35 PM (IST)

    गाजियाबाद में छठ पर्व पर जीटी रोड स्थित हिंडन नदी पुल के पास लगातार दो दिन यातायात डायवर्जन रहेगा। हिंडन नदी पुल पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया वाहनों को इस प्रतिबंध में छूट दी गई है। रविवार 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से देर शाम तक जीटी रोड पर नया बस अडडा और मोहन नगर के बीच यातायात दोपहिया को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए बंद रहेगा।

    Hero Image
    गाजियाबाद में इस रोड पर 2 दिन ट्रैफिक डायवर्ट

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। छठ पर्व पर जीटी रोड स्थित हिंडन नदी पुल के पास लगातार दो दिन यातायात डायवर्जन रहेगा। रविवार 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से देर शाम तक जीटी रोड पर नया बस अडडा और मोहन नगर के बीच यातायात दोपहिया को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए बंद रहेगा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए 20 नवंबर सोमवार को सुबह तीन बजे से डायवर्जन लागू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन पुलिस पर वाहनों के आवागमन पर बैन

    एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा के मुताबिक छठ पर्व पर हिंडन नदी में महानगर में विभिन्न स्थानों पर लगातार दो दिन सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। 19 नवंबर की शाम अस्तांचलगामी सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगी तथा 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है। सबसे बड़ा आयोजन जीटी रोड पर हिंडन पुल के पास होता है। इसलिए हिंडन नदी पुल पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया वाहनों को इस प्रतिबंध में छूट दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवाले ध्यान दें! 2 हफ्ते तक इन सड़कों पर निकले तो होगी मुश्किल; देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

    यह रहेगा डायवर्जन

    • न्यू लिंक रोड, नया बस अडडा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी वाहनों के लिए प्रतिबंध
    • मोहन नगर से हिंडन पुल की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
    • कनावनी की ओर से हिंडन पुल की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
    • नया बस अड्डा की ओर से निजी वाहन न्यू लिंक रोड से होते हुए एनएच-नौ के जरिए गंतव्य तक जा सकेंगे।

    डायवर्जन का ये रहेगा समय

    19 नवंबर को दोपहर दो बजे से रात करीब 8 बजे पूजा समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं, 20 नवंबर को सुबह तीन बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट है। 

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के हिंडन पुल के पास भीषण सड़क हादसा, 10 से ज्यादा लोग घायल

    comedy show banner
    comedy show banner