Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: आरओबी निर्माण कार्य के चलते वन वे हुआ हापुड़ रोड, वाहनों के आमने-सामने आने से लगा लंबा जाम

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 10:05 PM (IST)

    गाजियाबाद के राज चौपले पर आरओबी निर्माण के चलते हापुड़ रोड को वन-वे कर दिया गया जिससे रविवार को भयंकर जाम लग गया। फाटक बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की।

    Hero Image
    आरओबी निर्माण कार्य के चलते वन वे हुआ हापुड़ रोड, लगा जाम

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। राजचोपले पर शुरू हुए आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण कार्य को लेकर हापुड़ रोड को वन वे किया गया, जिसके चलते रविवार को हापुड़ रोड जाम हो गया। वाहन आमने सामने आ गए। जाम में फंसने से चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने सिस्टम पर सवाल खड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों राजचोपले पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हापुड़ रोड पर मोदीपोन चौकी के पास से सड़क की एक साइड को बंद कर दिया गया है। ऐसे में नगरपालिका के सामने से वाहन वन-वे किये जा रहे हैं। रविवार सुबह फाटक बंद हुए। ऐसे में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

    जब फाटक खुले तो हापुड़ रोड की तरफ वाहन आमने सामने आ गए और जाम लगने लगा। देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी हो गई। पूरे दिन यही स्थिति बनी रही। मिनट की दूरी को तय करने में घंटा लग गया। लोगों का कहना था कि यदि व्यवस्थाएं ठीक रहती तो जाम ना लगता। एसीपी का कहना है कि मौके पर पुलिस टीम तैनात रही। कुछ ही समय में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया गया।

    यह भी पढ़ें- साहब! ससुरालियों से मुझे मेरे बेटे को दिलवा दो... प्रताड़ना के बाद विवाहिता ने पुलिस से लगाई गुहार