Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत ये रोड आज रात 10 बजे से बंद, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:06 AM (IST)

    Delhi Meerut Expressway Closed गाजियाबाद में आज रात से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यह निर्णय 25 जुलाई तक लागू रहेगा जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को छूट दी जा सकती है। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर आज रात 10 बजे से नहीं चलेंगे भारी वाहन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ रोड और न्यू लिंक रोड पर आज रात 10 बजे से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर गंतव्य को जाना होगा। शहर में भी भारी वाहन 25 जुलाई तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जुलाई से मेरठ रोड और जीटी रोड को वनवे कर दिया जाएगा जबकि 17 जुलाई से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं मेरठ रोड पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

    भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

    • दिल्ली बॉर्डर से आने वाले भारी वाहनों (लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बॉर्डर) को गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे वाहन दिल्ली के चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर 56) होते हुए यूपी गेट से होकर एनएच-नौ द्वारा डासना इंटरसेक्शन पहुंचेंगे, फिर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
    • बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सीधे सोनिया विहार के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेंगे
    • लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
    • हापुड़ और बुलंदशहर की ओर से आकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को एनएच-नौ का प्रयोग करते हुए दिल्ली जाना होगा
    • एनएच-नौ पर संतोष मेडिकल कट से न्यू लिंक रोड और मेरठ तिराहा तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
    • गौर ग्रीन कट, खोड़ा, काला पत्थर रोड, नोएडा सेक्टर-62, छिजारसी व कनावनी पुलिया से होकर इंदिरापुरम की ओर जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है
    • गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, मेरठ रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी
    • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली व पलवल की ओर से आने वाले वाहन दुहाई निकास से मेरठ रोड पर नहीं उतर सकेंगे
    • हापुड़ और भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा पाएंगे
    • साहिबाबाद अंडरपास से जीटी रोड तक सभी भारी वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

    आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर रोक नहीं

    आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को कांवड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अलग से अनुमति दी जा सकती है। यातायात व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार कभी भी संशोधन किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आकस्मिक मार्ग के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है।

    हेल्पलाइन नंबर

    • सिटी कंट्रोल रूम-9643208942
    • ट्रैफिक कंट्रोल रूम-9643208942
    • ट्रैफिक निरीक्षक प्रथम-7398000808 डीमएई, शहरी क्षेत्र
    • ट्रैफिक निरीक्षक द्वितीय-8707676770 मेरठ रोड, शहरी क्षेत्र

    ट्रैफिक निरीक्षक तृतीय

    • 9058505770 मुरादनगर, मोदीनगर
    • ट्रैफिक निरीक्षक चतुर्थ 8130674912 यूपी गेट, इंदिरापुरम
    • ट्रैफिक निरीक्षक पंचम-8787066787 मोहनगर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी
    • ट्रैफिक निरीक्षक षष्टम-9219005151 लोनी, ट्रोनिका सिटी, अंकुर विहार

    भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान आज रात 10 बजे से लागू हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर भारी वाहन नहीं चल पाएंगे और शहर में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

    सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक

    comedy show banner
    comedy show banner