दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज रात से वाहनों के चलने पर लग सकती है रोक, पुलिस ने क्यों की ऐसी तैयारी?
गाजियाबाद में शिवरात्रि के चलते मेरठ रोड पर कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात से वाहनों का प्रवेश बंद कर सकती है। मेरठ पुलिस से बातचीत के बाद गाजियाबाद पुलिस एक्सप्रेसवे पर वाहनों पर रोक लगाएगी। मेरठ रोड और जीटी रोड पर एक लेन पर दोनों तरफ का यातायात जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शिवरात्रि में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में मेरठ रोड पर कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात से वाहनों का प्रवेश बंद करने का निर्णय ले सकती है।
पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम को निर्णय लिया जाएगा कि वाहनों को मेरठ की तरफ जाने देना है या नहीं। मेरठ पुलिस से बात कर मेरठ में परतापुर से डीएमई पर वाहनों का प्रवेश रोका जा सकता है। मेरठ द्वारा प्रवेश बंद करने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी अपनी तरफ से प्रवेश बंद कर देगी।
शनिवार रात 10 बजे से वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात 10 बजे से वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी है। एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद का कहना है कि मेरठ पुलिस से शनिवार शाम को वार्ता के बाद डीएमई बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।
दोनों तरफ का यातायात जारी रखने का निर्णय लिया
यातायात पुलिस ने मेरठ रोड पर एक लेन पर दोनों तरफ का यातायात जारी रखने का निर्णय लिया है। इसी तरह न्यू लिंक रोड और मेरठ तिराहे से सीमापुरी बार्डर तक जीटी रोड पर भी एक लेन पर दोनों तरफ का यातायात चालू रखा जाएगा। पूर्व में न्यू लिंक रोड, मेरठ रोड और जीटी रोड को पूरी तरह से बंद करने का प्लान जारी किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।