गाजियाबाद में दिवाली से पहले रोशन होंगी सड़कें, शहर में लगेंगी 5000 LED लाइटें
दिवाली पर गाजियाबाद की सड़कों को रोशन करने के लिए पांच हजार एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि लाइटें खरीदी जा चुकी हैं और पार्षदों से अंधेरे वाले इलाकों की सूची मांगी गई है। लाइटें लगाने के साथ जियोटैगिंग और रजिस्टर में जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिवाली पर शहर की सड़कों पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए शहर में पांच हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि एलईडी लाइटें खरीद ली गई हैं। आवश्यकतानुसार प्रत्येक वार्ड में ये लाइटें लगाई जाएंगी। पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने वार्डों में उन इलाकों की पहचान करें जहां अंधेरा रहता है और उसकी सूची नगर निगम के प्रकाश विभाग के अधिकारियों को सौंपें।
महापौर ने निर्देश दिए हैं कि लाइटें लगाने के साथ ही जियोटैग की गई तस्वीरें ली जाएं और पूरी जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज की जाए, ताकि भविष्य में यह पता लगाया जा सके कि लाइटें कहां लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।