Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद टू गोवा... यात्रियों की खुशी का ठिकाना न रहा, Hindon Airport से और किन शहरों के लिए पकड़ सकते हैं फ्लाइट

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 12:53 PM (IST)

    हिंडन एयरपोर्ट से गोवा सहित कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। इससे एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 मार्च को हिंडन हवाई अड्डे से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है। पहली उड़ान गोवा के लिए रवाना हुई। एयरलाइन ने कहा कि हिंडन से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी जो सीधे बेंगलुरु चेन्नई गोवा जम्मू और कोलकाता को जोड़ेगी।

    Hero Image
    हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू। फोटो- एक्स

    प्रभात पांडेय, साहिबाबाद। जब मुझे पता चला कि हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। तो मैंने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को गोवा जाने की बात कही। इस पर पत्नी और बच्चों ने तुरंत हामी भर दी, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि मेरे शहर से अब गोवा जाने के सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पहले की तरह हमें फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।यह मेरे और परिवार के लिए गर्व का पल है।यह कहना है साहिबाबाद के प्रवीण कुमार का। उन्होंने कहा जब शहर तरक्की की ओर कदम बढ़ाता है तो शहरवासियों का सिर भी सम्मान से ऊंचा हो जाता है।अब यहां से देश के हर कोने के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी और गाजियाबाद को एक नई पहचान मिलेगी।

    हिंडन एयरपोर्ट पर गोवा के लिए फ्लाईट पकड़ने पहुंचे चार दोस्त। फोटो-जागरण

    वसुंधरा सेक्टर नौ के इकलव्य विहार के संजय कुमार गोयल ने बताया कि वह व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि वह अक्सर गोवा जाते रहे हैं। उन्हें पता चला कि गाजियाबाद से फ्लाइट शुरू हो रही है। तो उन्होंने समूह के साथ हिंडन एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट पकड़ी।

    यह शहर वासियों के लिए गौरव की बात है। देश के हर कोने के लोग उनके शहर के बारे में जानेंगे। उन्होंने बताया कि यहां तक आने में थोड़ी समस्या हुई है। साइन बोर्ड की काफी कमी रही है। कई लोगों को यहां के एयरपोर्ट के बारे में पता नहीं है। इसका प्रचार प्रसार अधिक होने चाहिए।

    एतिहासिक पल के साक्षी बनने का मिला अवसर

    दिल्ली नवादा के रहने वाले मनजीत ने बताया कि दोस्तों से गोवा चलने के लिए बात की। मेरी बात सुनकर चंदन गहलौत, राबिन और मनजीत कुमार ने हां कर दी। सुबह के समय की फ्लाइट देख रहे थे।

    उन्हें पता चला कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए पहली उड़ान शुरू हो रही है।तो उन्होंने यहां से टिकट कराई। वह इस एतिहासिक पल का गवा बनना चाहते थे। हम रहते तो दिल्ली हैं लेकिन जब हम यहां हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जाने के लिए पहली उड़ान है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम अस्मरणीय पल के भागीदार बन रहे हैं।

    दिल्ली पहुंचने में लगता था समय, ढाई घंटे में पहुंचे यहां

    आगरा के सिकंदरा की रहने वाली हर्षिता पति श्वेत और दो बच्चों के साथ गोवा घूमने जा रही थीं। उन्होंने टिकट देखी तो गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट थी।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली से कम दूरी थी। जाम के कारण समय से निकलना पड़ता था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से निकले और ढ़ाई घंटे में यहां पहुंच गए। बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।

    नजदीकी एयरपोर्ट का अच्छा रहा अनुभव

    ग्रेटर नोएडा की पारिजात और फाल्गुनी गोवा जा रही थीं। उनका कहना था कि दिल्ली जाकर फ्लाइट पकड़ने में समय लगता था। लेकिन यहां कुछ ही देर में ग्रेटर नोएडा से यहां पहुंच गए। गाजियाबाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ समेत अन्य जिलों के लोगों के लिए यह अच्छा है। दिल्ली के बजाय अब गाजियाबाद से फ्लाइट मिलेगी।

    यह एक एतिहासिक पल है। लोगों के अंदर उत्साह है। लोगों को कई दिन लगते थे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का। कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम किया है। सांसद का प्रयास था जो सफल हुआ है। व्यापार, पर्यटन के लिए बढ़ावा मिलेगा।

    - नंदकिशोर गुर्जर, विधायक लोनी

    एनसीआर में दे रहे सेवाएं

    एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि कंपनी का यह 54 वां एयरपोर्ट है। जहां से एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी अपनी सर्विस शुरू कर रही है। हिंडन का एयरक्राफ्ट 100 वां एयरक्राफ्ट होगा। यह कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी उपल्ब्धि है।

    उन्होंने यह भी दावा किया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली कंपनी है जो दिल्ली एनसीआर में दोनों एयरपोर्ट से सेवाएं दे रही हैं।दिल्ली एनसीआर की साढ़े तीन करोड़ मानी जाती है। दिल्ली एनसीआर में मल्टीपल एयरपोर्ट कामगार रहेगा।

    इन शहरों के लिए हैं पहले से उड़ान

    हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी तक आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा के लिए छोटी उड़ान हो रही हैं। अन्य शहरों के लिए भी गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी थी।

    नियमित फ्लाइट की टाइमिंग क्या है?

    • हिंडन से गोवा सुबह 10:40 बजे
    • गोवा से हिंडन दोपहर 02:00 बजे
    • कोलकाता से हिंडन सुबह 07:10 बजे
    • हिंडन से कोलकाता शाम 05:15 बजे

    दो मार्च से 

    • हिंडन से बेंगलुरु शाम 04:00 बजे (पहली सेवा)
    • बेंगलुरु से हिंडन दोपहर 12:40 बजे (पहली सेवा)

    10 मार्च से

    • हिंडन से बेंगलुरु सुबह 08:40 बजे (दूसरी सेवा)
    • बेंगलुरु से हिंडन सुबह 04:45: बजे (दूसरी सेवा)

    22 मार्च से

    • हिंडन से चेन्नई दोपहर 03:10
    • हिंडन से चेन्नई सुबह 09:45
    • चेन्नई से हिंडन सुबह 05:55
    • हिंडन से जम्मू सुबह 09:45
    • जम्मू से हिंडन दोपहर 01:00