Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद के पुलिस कर्मियों ने बागपत जाकर दो भाइयों को बताया चोर, जमकर पीटा; अब हुए लाइन हाजिर

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 10:52 PM (IST)

    बागपत में दो भाइयों को चोर समझकर पीटने के मामले में लोनी कोतवाली के तीन हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो प्रसारित हुआ था। जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। दावा है कि तीन पुलिस कर्मी एक वाहन चोर का पीछा करते हुए बागपत सीमा क्षेत्र में चले गए थे।

    Hero Image
    गाजियाबाद के पुलिस कर्मियों ने बागपत जाकर दो भाइयों को बताया चोर, जमकर पीटा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बागपत में जाकर दो भाइयों को चोर समझकर पीटने के मामले में लोनी कोतवाली के तीन हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो प्रसारित हुआ था। जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा है कि पुलिसकर्मी वाहन चोर नूर मोहम्मद का पीछा करते हुए बागपत तक पहुंच गए थे। वाहन चोर के भागने पर पुलिसकर्मियों ने भैंसा बुग्गी लेकर जा रहे कोट रोड बागपत के रहने वाले दो सगे भाई शकील और शमीम को वाहन चोर नूर मौहम्मद समझकर पकड़ लिया।

    जबरन कार में डालने का किया प्रयास

    उनके साथ मारपीट कर उन्हें जबरन कार में डालने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों भाइयों के साथ मारपीट और कार में खींचकर बैठाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

    नियमों का किया उल्लंघन

    मामला गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जांच की। जांच में पाया गया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने नियमों का उल्लंघन किया। जांच में तीनों पुलिसकर्मियों की गलती पाई गई। इसके बाद हेड कांस्टेबल राजीव, प्रशांत और अमित को लाइन हाजिर किया गया है।

    पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा करने और बागपत सीमा में जाने की सूचना अधिकारियों को नहीं दी थी। जिसके कारण बागपत पुलिस को भी सही मामले की जानकारी नहीं हो पाई। जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। -सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण।