Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत के स्टेशन से जुड़ेगा गाजियाबाद का ये मेट्रो स्टेशन, FOB के निर्माण कार्य में आई तेजी

    By Abhishek SinghEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 04:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली सेमी हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन कर दिया है जिसके बाद से लोगों ट्रेन में मिलने वाली सुविधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाजियाबाद मेरठ मोड़ पर रैपिड-एक्स स्टेशन के पास चल रहा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शनिवार से शुरू हाे गया है। दुहाई से गाजियाबाद तक आते हुए यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी तो भविष्य में यात्रियों को यहां से सीधे शहीद स्थल नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए एफओबी से जा सकेंगे। ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद एफओबी का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया गया है, साल के अंत तक यह तैयार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो स्टेशन को रैपिडएक्स स्टेशन से जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण कार्य पूरा न होने तक यात्रियों को अभी रैपिडएक्स ट्रेन के स्टेशन से नीचे उतरकर पैदल सड़क के रास्ते मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ रहा है।

    गाजियाबाद स्टेशन तक पहुंचने के लिए जीटी रोड पर लालकुआं से मोहननगर जाने वाली सड़क तक एफओबी बनाया जा रहा है, उसका भी निर्माण कार्य चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: RapidX Train: ‘नमो भारत’ को हरीं झंडी दिखाने के बाद, PM मोदी बोले- पुरातन संस्कृति को संजोकर करेंगे विकास

    जल्द पूरा होगा एफओबी का निर्माण कार्य

    यात्रियों को जाम का सामना करते हुए और भीड़ के बीच से होकर स्टेशन तक पहुंचना पड़ रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों एफओबी का निर्माण कार्य चल रहा है, प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द उनका निर्माण पूरा हो सके।

    यह भी पढ़ें: देश की पहली नमो भारत ट्रेन में सफर कर यात्री हुए उत्साहित, अनूठी और अलग हैं सुविधाएं; महिलाओं की तो चांदी ही चांदी