Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां मेरा ख्याल नहीं रखती...', गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:14 AM (IST)

    गाजियाबाद के वैशाली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने मां के व्यवहार से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। युवती अपनी मां और नानी के साथ रहती थी। पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने सोमवार रात घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    घरेलू सहायिका ने मंगलवार सुबह शव लटका हुआ देखकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन की तो युवती के पास से सुसाइड नोट मिला।

    इसमें युवती ने मां के व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वैशाली सेक्टर पांच के गुलमोहर लैंड सोसायटी में 28 वर्षीय महीशा मेहषा मेहरा अपनी मां जसवीर कौर के साथ नानी के फ्लैट में रहती थी। पिता की मौत के बाद से मां-बेटी नानी के पास आकर रहने लगी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानी के पास रहती थी महीषा

    महीषा नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर थी। नानी पिछले काफी समय से लकवाग्रस्त हैं। मंगलवार सुबह महीषा के पड़ोसी ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महीषा का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब एक सप्ताह पहले महीषा का अपनी मां से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मां रिश्तेदारी में रुड़की चली गई थीं। पुलिस को कमरे से अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

    इसमें लिखा है कि मां उसका ख्याल नहीं रखती हैं। उनके व्यवहार से वह काफी परेशान है। मां से वह जो उम्मीद करती थी, वैसा कुछ नहीं मिला। इसीलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रही है। इस फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका की मां को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर बयान दर्ज किए जाएंगे।