Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद के मुकंद नगर में 15 साल से बंद बंद गोदाम में लगी आग, लपटों से घंटे भर जूझते रहे फायर टेंडर्स

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:08 PM (IST)

    गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर मुकंद नगर में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार को सुबह आग लग गई। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। यह गोदाम पिछले 15 सालों से बंद था और कुलवीर सिंह का है। समय पर कार्रवाई से आसपास की दुकानों को नुकसान से बचाया गया।

    Hero Image
    फिलहाल, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। वीडियो ग्रैब

    डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर मुकंद नगर स्थित गोदाम में शनिवार सुबह 11 बजे आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव के मुताबिक, गोदाम करीब 15 साल से बंद है। यह गोदाम सिंह मोटर्स के नाम से कविनगर निवासी कुलवीर सिंह का है। गोदाम में कबाड़ भरा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर टेंडर भेजे गए थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आस-पास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें