Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में मेरठ रोड पर टेंपो ड्राइवर को पीटकर घायल किया, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:47 AM (IST)

    Ghaziabad Crime News गाजियाबाद के मेरठ रोड पर 5 सितंबर को एक स्कॉर्पियो चालक द्वारा सड़क घेरने और टेंपो चालक के विरोध करने पर मारपीट हुई। घायल टेंपो चालक कुमरेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक अमित सहलोत को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेरठ रोड पर पांच सितंबर को एक स्कॉर्पियो चालक सड़क घेरकर खड़ा हुआ था। इसी दौरान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी कुमरेश कुमार मालवाहक टेंपो लेकर आए। आरोप है कि स्कार्पियो चालक को जब रास्ते से हटने के लिए कहा तो उसने टेंपो चालक को डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित स्कार्पियो चालक ने गिरफ्तार कर लिया है।

    दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी विपिन कुमार ने शिकायत देकर बताया कि उनका भाई कुमरेश कुमार शर्मा मालवाहक टेंपो चलाते थे। पांच सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे वह तीन-चार साथियों के साथ टेंपो में माल लादकर मेरठ रोड पर भट्ठा नंबर पांच के पास पहुंचे तभी एक स्कॉर्पियो कार बीच रास्ते में खड़ी थी। उसका चालक अन्य साथियों से बातचीत कर रहा था।

    कुमरेश शर्मा ने स्कार्पियो सवार को गाड़ी रास्ते से हटाने को कहा। आरोप है कि स्कार्पियो सवार ने उनके साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर गाड़ी में रखा डंडा निकालकर लाया और कुमरेश के सिर और हाथ पर डंडे से कई प्रहार किए और मौके से फरार हो गया।

    हमले में घायल चालक को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को कुमरेश की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित स्कार्पियो चालक राजनगर सेक्टर-13 निवासी अमित सहलोत को गिरफ्तार कर लिया है।