गाजियाबाद के स्कूलों में बनेंगे 31 अतिरिक्त क्लासरूम और दिव्यांग शौचालय, बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं
गाजियाबाद के परिषदीय स्कूलों को जल्द ही 31 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण और पांच दिव्यांग शौचालय मिलने जा रहे हैं। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कई स्कूलों का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय प्रेम विहार में भी निर्माण कार्य कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के परिषदीय स्कूलों को जल्द ही 31 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण और पांच दिव्यांग शौचालय मिलने जा रहे हैं। स्कूलों में जरूरत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
शासन से निर्माण की मंजूरी मिल गई है। स्कूलों के निर्माण और समग्र शिक्षा विकास को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में हुई बैठक में डीसी निर्माण ने निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।
डीसी निर्माण ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के दो परिषदीय स्कूलों अभ्युदय कंपोजिट स्कूल मकनपुर और प्रगति विहार का निर्माण नगर पालिका खोड़ा के सहयोग से कुल 16 करोड़ की लागत से कराया गया है।
दो अभ्युदय कंपोजिट स्कूल मधुबन बापूधाम और नूरनगर सिहानी नगर क्षेत्र का निर्माण नगर निगम के सहयोग से कुल तीन करोड़ की लागत से कराया गया है। इन चारों स्कूलों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय प्रेम विहार में 113.8 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा।
2,427.82 लाख की लागत से मुख्यमंत्री आदर्श कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री आदर्श कम्पोजिट विद्यालय चित्तौड़ के लिए भूमि चिन्हित कर राज्य परियोजना कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
अब जल्द ही जिले के परिषदीय विद्यालयों में 31 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, एक उच्च प्राथमिक विद्यालय और पाँच दिव्यांग शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। बीएसए ओपी यादव ने बताया कि विद्यालयों का निर्माण कार्य योजनाओं के आधार पर कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।