Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Schools Close: गाजियाबाद में कक्षा 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए छुट्टियों की वजह

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 10:31 PM (IST)

    Ghaziabad Schools Closed कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गाजियाबाद के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र सुबह 9 बजे से स्कूल आ सकेंगे। प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्कूलों में होती रहेंगी।

    Hero Image
    गाजियाबाद में सर्दियां बढ़ने से स्कूल रहेंगे बंद।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Schools Closed in Ghaziabad: कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग ने जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डीएम के निर्देश पर स्कूलों को बंद कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के छात्र स्कूलों में नौ बजे से ही आ सकेंगे। प्री-बोर्ड की परीक्षाएं और प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्कूलों में होती रहेंगी। नौ बजे से पहले छात्रों को बुलाने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई (CBSE),आईसीएसई (ICSE), वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे।

    15 जनवरी तक रहेंगे बंद

    सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहले से ही 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे पहले विभाग ने पांच जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए थे।

    ये भी पढ़ें- अब दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचिए मेरठ, पीएम मोदी ने दी नमो भारत ट्रेन की सौगात; जानिए खास बातें

    शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगे 41 लाख रुपये

    वहीं, गाजियाबाद जिले में साइबर अपराधियों ने टीला मोड़ निवासी युवक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 41 लख रुपये ठग लिए। पीड़ित के मुताबिक उन्हें फेसबुक के जरिए शेयर ट्रेडिंग टिप्स देने शुरू किए गए। उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर कुछ दिन टिप्स दिए गए। फिर एक एप डाउनलोड कराकर उनसे ट्रेडिंग शुरू कराई।

    पीड़ित से 10 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच विभिन्न बैंक खातों में 41 लाख रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    पांच दिसंबर को आया पहला मैसेज

    टीला मोड़ स्थित भारत सिटी निवासी राहुल दत्त शर्मा के मुताबिक पांच दिसंबर को उन्हें फेसबुक पर विजय नामक व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग टिप्स का मैसेज किया था। इसके बाद उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप एडमिन दिव्यांशी नामक युवती ने उन्हें एक ट्रेडिंग एप के बारे में बताया कि एप पर ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा होता है। पीड़ित को झांसे में लेकर ऐप डाउनलोड करा दिया गया।

    अलग-अलग शेयरों में निवेश किए 41 लाख

    इसके बाद पीड़ित से 29 दिसंबर तक विभिन्न शेयरों में निवेश के नाम पर 41 लााख् रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने जब अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे और धनराशि निवेश कराने के लिए कहा गया। उन्होंने मना किया तब वॉट्सऐप ग्रुप डिलीट कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि जिस फेसबुक आइडी से उनके पास मैसेज आया था वह भी डिलीट हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner