Ghaziabad Crime: हत्या के बाद पेड़ पर लटकाया था रवेंद्र का शव; करीबियों पर मर्डर का पुलिस को शक
22 मार्च को भोजपुर गांव में पेड़ पर लटके मिले रवेंद्र के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। रवेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं हत्या थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। भोजपुर पुलिस ने अपनी तरफ से अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। 22 मार्च को भोजपुर गांव में पेड़ पर लटके मिले रवेंद्र के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। रवेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं, हत्या थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। भोजपुर पुलिस ने अपनी तरफ से अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के कारण रवेंद्र की मौत की पुष्टि हुई है। हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटकाया गया था। पुलिस को हत्या का शक करीबियों पर है। बता दें कि रवेंद्र मोदीनगर की एक कालोनी में सुरक्षाकर्मी थे। 19 मार्च को वे ड्यूटी पर गए थे। 22 मार्च को शव चचेरे भाई के खेत पर पेड़ से लटका मिला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।