Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन से सिकरोड मार्ग के लिए अवशेष भूमि का अधिग्रहण प्राथमिकता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी अतुल वत्स ने राजनगर एक्सटेंशन-सिकरोड़ सड़क परियोजना की समीक्षा की। 4380 मीटर लंबी सड़क में से 1800 मीटर का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष भाग के लिए भूमि अधिग्रहण पर जोर दिया गया है। इस सड़क से बंधा रोड पर यातायात का दबाव कम होगा और प्राधिकरण समय पर योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने शनिवार को अभियंत्रण और भू-अर्जन अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन से सिकरोड़ तक 4,380 मीटर लंबी सड़क को लेकर समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि इसमें करीब 1800 मीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी 2,580 मीटर में से 900 मीटर के निर्माण के लिए बांड तैयार है।
इसके अलावा मेरठ रोड से 2,100 मीटर लंबाई वाले दूसरे मार्ग शामिल हैं। जिसमें 1500 मीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका। अनुभाग अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए 600 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने प्राधिकरण के भू अर्जन अनुभाग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष भूमि का अधिग्रहण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
इस सड़क के निर्माण से बंधा रोड पर यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को लेकर प्राधिकरण नई योजनाएं बना रहा है। इसे तय समय सीमा में पूरा करना प्राधिकरण की प्राथमिकता में शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।