Ghaziabad News: चेकिंग करते समय बंदरों का हमला, जीआरपी चौकी प्रभारी को काटकर किया घायल
आखिर कार निराश होकर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारी रेलवे साक्षी तौमर को इस बावत जानकारी दी। साक्षी तौमर के हस्तक्षेप के बाद रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने अंदर फ्रिज से रैवीज टीका निकाल कर लगाया गया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर बंदरों का इतना आतंक है की सम्भाले नहीं सम्भल पा रहा है आने जाने वाले यात्रि हों या प्लेटफार्म पर काम करने वाले कर्मचारी या फिर पुलिस वाले ही क्यों न हो किसी का सामान छीन लेते हैं तो किसी को काठ लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला देखने में आया गाजियाबाद स्थित थाना जी.आर.पी का। जहां प्लेटफार्म तीन पर चैकिंग करते समय चौकी इंचार्ज साहिबाबाद राजेंद्र सिंह पर अचानक बंदरों ने पैर पर हमला कर काट कर खून निकाल दिया। चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह उपचार के लिए जिला अस्पताल गये तो वहां रैवीज का टीका न होने का हवाला देकर टरका दिया।
वहीं बाद उपचार के लिए जब क्षेत्रीय रेलवे अस्पताल में कर्मचारियों से रैवीज के टीके के लिए कहा तो रेलवे अस्पताल कर्मचारियों ने भी टीका न होने का हवाला दिया । आखिर कार निराश होकर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारी रेलवे साक्षी तौमर को इस बावत जानकारी दी। साक्षी तौमर के हस्तक्षेप के बाद रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने अंदर फ्रिज से रैवीज टीका निकाल कर लगाया गया।
इस बावत जब बंदरों के आतंक की शिकायत फोन से नगर निगम में की गई तो नगर निगम ने वन विभाग का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब देखना यह है बंंदरों व अन्य जानवरों के आतंक से पीड़ित को सही समय पर सरकारी अस्पतालों में भी रैवीज टीका होने के बावजूद भी रैवीज टीका करण नहीं किया।
न जाने कितने ही लोगों को बिना टीका करण के कारण लौटने पर कितने ही लोगों रैवीज फैलने के वजहा से मौत का सामना करना पड़ता होगा। अब देखना यह है की प्रशासनिक अधिकारी इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कब तक सुचारू रूप से चालू करते हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।