Ghaziabad: पर्स गायब, गर्दन पर चोट... सड़क हादसे में युवक की मौत को लेकर स्वजन ने जताई अनहोनी की आशंका
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद मृतक का पर्स गायब और गर्दन पर चोट के निशान होने से स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताई है। स्वजन ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाजियाबाद पुलिस ने कहा है जांच शुरू हो चुकी है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक का पर्स गायब और गर्दन पर चोट के निशान होने से स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदिरापुरम की एटीएस एडवांटेज सोसाइटी के रहने वाले अनिल मिश्र का कहना है कि 23 जुलाई की रात उन्हें अपने बेटे की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिली। इसके बाद वह डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो देखा कि बेटे के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं सिर्फ गले पर निशान हैं।
अंतिम संस्कार में थे पिता व्यस्त
बेटे का पर्स भी गायब था। अनिल ने बेटे के साथ अनहोनी का अंदेशा जताया है। अनिल का कहना है कि वह बेटे के अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके थे। इसके चलते उन्होंने अब रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट इनपुट- आशुतोष गुप्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।