Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने पीटा, सिर फोड़ा; मुकदमा दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 12:18 AM (IST)

    वेव सिटी क्षेत्र के आदर्श किसान हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्य से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें बचाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। पूरे दिन हंगामा चलता रहा। देर रात प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ के साथ ग्रामीणों के खिलाफ भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की।

    Hero Image
    प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने पीटा, सिरफोड़ा।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वेव सिटी क्षेत्र के आदर्श किसान हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्य से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें बचाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। पूरे दिन हंगामा चलता रहा। देर रात प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ के साथ ग्रामीणों के खिलाफ भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित छात्रा नहीं पहुंची स्कूल

    ग्रामीणों ने बताया कि एक-दो छात्राओं ने स्वजन को बताया था कि प्रधानाचार्य अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ की थी। शुरुआत में स्वजन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सोमवार को भी 10वीं की एक छात्रा को बुलाकर अश्लील हरकत की तो सहेलियों के सामने आकर वह रोने लगी।

    उसके बताने पर छात्राओं ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है। मंगलवार को उक्त छात्रा स्कूल नहीं पहुंची। हालांकि एक महिला पार्षद ने स्कूल जाकर छात्राओं से बातचीत की तो पहुंचीं और छात्राओं ने अश्लील हरकत करने और शिकायत करने पर हत्या की धमकी देने के बारे में बताया।

    इसी दौरान कुछ आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए स्कूल में आए और प्रधानाचार्य से मारपीट की। पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करा दोनों पक्षों को थाने ले गई। छात्राओं के साथ पार्षद ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अभिभावकों से तहरीर लिखवाने को कहा। इस कारण पूरे दिन मामला चलता रहा। देर रात थाना वेव सिटी में डा. राजीव के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ।

    डॉ. राजीव ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग आए दिन बच्चों के दाखिले को लेकर दबाव बनाते हैं और मना करने पर दबंगई दिखाते हैं। इसीलिए उनके खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लोगों ने कार्यालय में घुसकर पीटा और भारी वस्तु से वार कर सिर फोड़ दिया। इस पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रधानाचार्य के साथ कुछ ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है।