Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad: हाईस्पीड RapidX ट्रेन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 08:53 AM (IST)

    देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में लोग जल्द सफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हैं। पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी नगर आयुक्त व एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक सफर कर सुरक्षा का जायजा लिया। उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं है पर संभावना जताई जा रही है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच हो सकता है।

    Hero Image
    Ghaziabad: हाईस्पीड RapidX ट्रेन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में लोग जल्द सफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक सफर कर सुरक्षा का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसुंधरा सेक्टर-आठ में संभावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली व जरूरी दिशानिर्देश दिए। हालांकि, उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं है, पर संभावना जताई जा रही है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच हो सकता है।

    सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे पुलिस आयुक्त अजय मिश्र, जिलाधिकारी राकेश सिंह तमाम अधिकारी साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे। एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ यहां स्टेशन पर पूरी व्यवस्था देखी। सभी अधिकारी रैपिडएक्स ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद स्टेशन पहुंचे, जहां निरीक्षण किया। फिर दुहाई तक जाने के बाद करीब पौने तीन बजे लौटकर साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे और बाहर निकलकर पूरा रूट देखा।

    RapidX

    वसुंधरा सेक्टर आठ में हो सकता है कार्यक्रम

    वसुंधरा सेक्टर आठ में आवास विकास परिषद (आविप) की खाली भूमि पर उद्घाटन कार्यक्रम होने की संभावना है। रैपिडएक्स स्टेशन के बाद सभी अधिकारी पैदल वहां पहुंचे। सोमवार सुबह से मिट्टी डालकर बुलडोजर से भूमि समतल करने का काम हो रहा है। कार्यक्रम स्थल के बीच में आने वाले बिजली के तार व खंभों को ढंकने, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि जरूरी दिशानिर्देश दिए गए।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: फर्जीवाड़ा कर आरोपित ने शख्स को लगाई 15 लाख की चपत, खाते से दस्तावेज निकाल कर लिया 2 बार लोन

    आज स्थानीय सांसद और 12 को सीएम कर सकते हैं दौरा

    सूत्रों की मानें तो मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह निरीक्षण करने पहुंचे सकते हैं। वह आसपास का निरीक्षण करेंगे। संभवत: 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ दौरा कर सकते हैं। इसे लेकर पुलिस व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

    148 किमी की रफ्तार से चली ट्रेन

    अधिकारियों ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर किया। ट्रेन की स्पीड गाजियाबाद से दुहाई के बीच में करीब 148 किमी रही। नगर निगम के अधिकारियों की चिंता बढ़ी रही। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले कूड़े के ढेर व गंदगी की वीडियो व फोटो ली, ताकि कार्यक्रम से पहले इसे साफ किया जा सके। गुलधर स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकी।

    हटाई गईं झुग्गी-झोपड़ियां

    संभावित कार्यक्रम स्थल के आसपास खाली भूमि पर काफी झुग्गी-झोपड़ियां बनी थीं। सोमवार सुबह से ही लाउडस्पीकर से झुग्गियों को खाली करने की घोषणा की गई। काफी लोग तो सामान लेकर बाहर आ गए, पर कुछ लोगों के सामान अंदर रहे गए।

    कर्मचारियों ने बुलडोजर चला दिया। महिलाएं बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं। इस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने सभी को सामान निकालने के बाद ही झुग्गियों को हटाने के निर्देश दिए।

    20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

    • देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन के उद्घाटन के अवसर का काफी ज्यादा लोग गवाह बनेंगे।
    • 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था हो रही है।
    • 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं दौरा।
    • 16 से 18 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: अपहरण कर बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर गला रेतकर मार डाला; कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्र कैद की सजा