गाजियाबाद के इस इलाके में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, विद्युत निगम ने बताई वजह
गाजियाबाद के प्रताप विहार-प्रथम उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रांसफार्मर टेस्टिंग के चलते अलग-अलग फीडरों पर अलग-अलग समय पर कटौती की जाएगी। ए और जी ब्लॉक जीडीए फीडर और मिर्जापुर सेक्टर 12 में बिजली प्रभावित रहेगी। विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताया है और आवश्यक कार्य निपटाने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ट्रांसफार्मर टेस्टिंग के कार्य के चलते प्रताप विहार-प्रथम उपकेंद्र के ए, जी ब्लाक, जीडीए और मिर्जापुर सेक्टर 11,12 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में आज अलग-अलग समय बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत निगम के अनुसार, ए और जी ब्लाक फीडर पर यह कटौती दोपहर 11 से 12 बजे तक एक घंटा की जाएगी। जिससे प्रताप विहार सेक्टर-11 के ए,बी, सी, डी, ई, एफ और जी ब्लाक में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं जीडीए फीडर पर कटौती दोपहर 12 से एक बजे की जाएगी। जिससे सेक्टर-11 के
एच ब्लाक और कैला देहात में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा मिर्जापुर फीडर पर बिजली कटौती दो से तीन बजे तक की जाएगी। इसमें मिर्जापुर के सेक्टर-12 के विभिन्न ब्लाक प्रभावित रहेंगे।
उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा के मद्देनजर अपने आवश्यक कार्य पहले से ही निपटा लें। ताकि बिजली बाधित होने की स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बुधवार को सुबह से रात तक हुई वर्षा होने की वजह से शहर भर में लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। कई इलाकों में ज्यादा समस्या रही। कुछ जगह बिजली आती जाती रही।
शहर भर में संजयनगर, शास्त्रीनगर, नंदग्राम, पटेल नगर, लोहिया नगर, राजनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली की समस्या रही। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिनभर वर्षा होने की वजह से एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।