गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में तीन से चार घंटे की हो रही बिजली कटौती, फॉल्ट की वजह से आपूर्ति बाधित
गाज़ियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वैशाली वसुंधरा और शालीमार सिटी जैसे इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का आरोप है कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग का कहना है कि कटौती नहीं हो रही फाल्ट की वजह से आपूर्ति बाधित है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों में दोपहर में तीन से चार घंटे बिजली गुल रही। शालीमार सिटी में भी बिजली न आने की शिकायत उपभोक्ताओं ने की। लोगों का आरोप है कि शिकायत पर सुनवाई नहीं की जा रही है।
वसुंधरा सेक्टर-11 में दोपहर में दो बार एक-एक घंटे के लिए बिजली गुल रही। स्थानीय निवासी अर्जुन बरार ने बताया कि दोपहर में अक्सर बिजली गुल हो जाती है। वर्षा के मौसम के बाद फिर से गर्मी पड़ने लगी है। खासकर दोपहर में गर्मी पड़ने के साथ ही बिजली गुल हो जाती है।
इसी तरह से वसुंधरा सेक्टर-10 में भी बिजली गुल होने की शिकायत स्थानीय निवासी रिषभ शर्मा ने एक्स पर की। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत पंजीकृत होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है।
वैशाली सेक्टर-3 में एक बजे से ढाई बजे के बीच बिजली कटौती की गई। स्थानीय निवासी प्रिया सिंह ने इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि सुबह के समय भी अक्सर बिजली चली जाती है और घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शालीमार सिटी में सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
इसके अलावा हर रोज दिन और रात में ट्रिपिंग की शिकायत भी सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि कई बार 20 से 25 मिनट के लिए लगातार ट्रिपिंग होती है। बिजली निगम के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या के निस्तारण के लिए सभी बिजलीघरों पर निर्देश दिए गए हैं। बिजली कटौती नहीं की जा रही है। कुछ जगह फाल्ट की शिकायत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।