गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई ACP और थाना इंचार्ज बदले; कई दारोगा लाइन हाजिर
गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय में छह एसीपी और थाना इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसीपी क्राइम अंबुज यादव का ट्रांसफर जालौन हो गया है। ट्रैफिक विभाग में अब तीन एसीपी होंगे। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने जिले के छह एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसके साथ ही कई थाना प्रभारियों का भी स्थानांतरण किया गया है जिससे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त ने छह एसीपी और थाना इंचार्ज को नई जिम्मेदारी दी है। जबकि एसीपी क्राइम अंबुज यादव का जालौन ट्रांसफर हो गया है। ट्रैफिक में अब तीन एसीपी होंगे।
पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने जिले के छह एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसीपी मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय को अंकुर विहार, एसीपी कार्यालय अमित सक्सेना को एसीपी मोदीनगर, एसीपी यातायात जियाउद्दीन अहमद को एसीपी यातायात प्रथम, एसीपी सूर्यबली मौर्य को हिंडन एयरपोर्ट सुरक्षा से एसीपी अपराध और यातायात द्वितीय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह को एसीपी ट्रैफिक तृतीय बनाया गया है।
एसीपी उपासना पांडेय को एसीपी कानून व्यवस्था से सुरक्षा हिंडन एयरपोर्ट की जिम्मेंदारी सौंपी है।
इंस्पेक्टर अरविंद पाठक को वाचक से थाना प्रभारी लिंक रोड, योगेंद्र पंवार को अतिरिक्त निरीक्षक मसूरी से प्रभारी निरीक्षक अंकुर विहार, कोतवाली प्रभारी अनुराग शर्मा को कविनगर, निरीक्षक धर्मपाल सिंह को नंदग्राम एसएचओ से कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक उमेश कुमार को वाचक से नंदग्राम थाना प्रभारी, मनोज कुमार को थाना प्रभारी एएचटीयू, चंद्रकांत पांडेय को प्रभारी कांवड़ सेल से वाचक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक को वाचक डीसीपी ट्रांस हिंडन, उपनिरीक्षक सरिता देवी को वेव सिटी से क्रासिंग रिपब्लिक थानाध्यक्ष, दारोगा सचिन कुमार को चौकी प्रभारी अभयखंड से थानाध्यक्ष भोजपुर और अंकुर विहार थाने से दारोगा रविंद्र सिंह कांबोज को लाइन हाजिर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।