200 से ज्यादा लोगों ने खुद ही कूरियर के जरिए पुलिस को भेजे अपने खोए हुए मोबाइल, अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने चोरी लूट और गुम हुए 265 मोबाइल बरामद किए। इनमें से 200 से अधिक मोबाइल कूरियर से प्राप्त हुए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि CEIR पोर्टल की मदद से यह सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके हैंडसेट सौंप दिए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के सात थानों की पुलिस ने चोरी, लूट और खोए हुए 265 मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने रविवार को सभी मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए। इनमें से 200 से अधिक मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
खोए हुए मोबाइल इस्तेमाल करने वाले 200 से अधिक लोगों ने पुलिस के बुलाने पर कूरियर के जरिए मोबाइल थाने भिजवा दिए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर मोबाइल बरामद करने का काम कर रही है। मोबाइल बरामद करने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर एक टीम बनाई गई है। यह टीम खोए, चोरी और लूटे गए मोबाइल बरामद करती है।
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 50 मोबाइल, कौशांबी पुलिस ने 54, खोड़ा पुलिस ने 30, साहिबाबाद पुलिस ने 32, लिंक रोड पुलिस ने 35, शालीमार गार्डन पुलिस ने 30 और टीलामोड़ पुलिस ने 34 मोबाइल बरामद किए। इनमें 15 चोरी, 241 खोए और 9 लूटे हुए मोबाइल शामिल हैं।
इन मोबाइलों का इस्तेमाल हरियाणा, दिल्ली, बंगाल और तमिलनाडु में किया जा रहा था। बरामद मोबाइलों की कीमत एक करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है।
पुलिस ने मोबाइल मालिकों को सूचना भेजकर पुलिस लाइन बुलाया। पुलिस ने सभी को उनके मोबाइल सौंप दिए। डीसीपी ने बताया कि अब तक ट्रांस हिंडन ज़ोन की पुलिस 600 से ज़्यादा मोबाइल बरामद कर चुकी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।