PET परीक्षा से छूटते ही गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, RPF और GRP जवान तैनात
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 100896 में से 78471 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। ट्रेनों में सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुना अधिक भीड़ रही जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात थे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दो दिन तक चलने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की चार पाली में 1,00,896 में से 78,471 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। रविवार को परीक्षा छूटते ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई, जहां से भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच अभ्यर्थी अपने घरों को लौटे। पहले से ट्रेनों में आरक्षण करवाकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ के जवान गश्त पर रहे।
जिले में 51 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए कई जिलों से अभ्यर्थी शुक्रवार देर शाम से गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्ष्ज्ञा देने आई महिला अभ्यर्थियों के साथ एक-दो परिवार के सदस्य भी थे। रेलवे स्टेशन पर मुख्य यात्री हाल से अंदर प्लेटफार्म तक भीड़ रही।
सामान्य दिनों की तुलना में ट्रेनों में तीन से चार गुना ज्यादा भीड़ रही, जिससे अन्य यात्रियों को भी सफर करना मुश्किल हो गया। खासकर महिला और दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ शांतिपूर्वक अपने गंतव्य तक जाने की घोषणा करते रहे। इस दौरान हेल्पडेस्क भी बनाई गई थी।
रेलवे की ओर से कर्मचारियों की की तैनाती की गई थी, जहां अभ्यर्थी ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। बाहर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम भी तैनात रही। आरपीएफ निरीक्षक चेतन प्रकाश ने बताया कि अभ्यर्थियों के साथ ही अन्य रेल यात्रियों को स्टेशन से सकुशल रवाना किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।