Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में हुड़दंगी बेखौफ: मर्सिडीज और BMW की छत पर की आतिशबाजी, ऑल्टो सवारों ने किया स्टंट; तीन गिरफ्तार

    By Ashutosh GuptaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 09:23 PM (IST)

    जिले में वाहनों से स्टंटबाजी व हुड़दंगियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात पुलिस आफिस व कलक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड का एक नया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

    Hero Image
    गाजियाबाद में हुड़दंगी बेखौफ: मर्सिडीज और BMW की छत पर की आतिशबाजी, ऑल्टो सवारों ने किया स्टंट; तीन गिरफ्तार

    गाजियाबाद, जागरण संवादददाता। जिले में वाहनों से स्टंटबाजी व हुड़दंगियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात पुलिस आफिस व कलक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड का एक नया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें चलती हुई बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज कार की छत पर आतिशबाजी की जा रही है जबकि तीसरी अल्टो कार से युवक बाहर लटके हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीनों कार बरामद कर उन्हें सीज कर दिया। कारों के साढ़े 12-12 हजार रुपये के चालान किए गए हैं।

    एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में साहिबाबाद शहीदनगर के शौकीन, सुहेल व शालीमार गार्डन का नदीम है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मसूरी में उनके दोस्त जुनैद की शादी थी। वह शालीमार गार्डन से बारात में शामिल होकर मसूरी जा रहे थे।

    इस दौरान रास्ते में उन्होंने कार की छत पर आतिशबाजी की। बता दें कि रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुए थे। 54 सेकंड के वीडियो में एक कार में युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी कार में से युवक खिड़कियों से निकलकर बैठे नजर आ रहे हैं।

    कविनगर पुलिस इन वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपितों की तलाश में टीमों का गठन किया और 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।