Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बर्ड फ्लू को लेकर गाजियाबाद में अलर्ट, पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण को टीमें गठित

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:59 AM (IST)

    दिल्ली के चिड़ियाघर में पक्षियों की मौत के बाद गाजियाबाद में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री फार्मों के निरीक्षण के लिए टीमें गठित की हैं। जिले में 12 पोल्ट्री फार्म हैं जिनमें से छह चालू हैं। पहले भेजे गए सैंपल नेगेटिव आए थे। अधिकारियों का कहना है कि मांस और अंडे को पकाकर खाने से खतरा कम होता है।

    Hero Image
    विकास भवन सभागार में बैठक लेते सीडीओ अभिनव गोपाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली के चिड़ियाघर में दो स्टार्क पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी हो गया है। पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के लिए पशुपालन विभाग ने तीन टीमें गठित की हैं, जिससे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को विकास भवन में बर्ड फ्लू की रोकथाम के मद्देनजर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि जिले में कुल 12 पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें छह पोल्ट्री फार्म बंद पड़े हैं। छह खुले पोल्ट्री फार्म में 2.13 लाख मुर्गे और मुर्गियां हैं।

    उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर कुछ माह पहले भी अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद 401 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए, अब तक एक की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है।

    एहतियातन सभी विभाग के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताते हुए बर्ड फ्लू से रोकथाम के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी पांडे ने बताया कि मुर्गियों के मीट और अंडे से बीमारी फैलने की संभावना न्यूनतम है। क्योंकि दोनों को उबालने या पकाने के बाद ही खाया जाता है, ऐसा करने से वायरस मर जाता है। इसलिए लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, उनको सतर्क रहना है।

    comedy show banner
    comedy show banner