Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पी रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी, फार्म हाउस के सामने खड़े होकर दे रहे थे गाली, दारू के बोतल से मारा

    गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में गाली दे रहे युवकों को टोकने पर आरोपियों ने दो युवकों पर बोतल से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए और मालीवाड़ा चौक के पास एक युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई।

    By vinit Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    शराब पी रहे युवकों को टोकने पर मारपीट कर घायल किया

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र स्थित एक फार्महाउस के सामने गाली दे रहे युवकों को टोकना व विरोध करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपितों ने बोतल से प्रहार कर दो युवकों को घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर निवासी सतीश विधूड़ी ने नाहल निवासी सुल्तान, सिकरोडा निवासी सोनित व अन्य अज्ञात के खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    सतीश ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को उनका बेटा युवराज अपने दोस्त निक्की के साथ अपने फार्म हाउस पर बैठे थे। इसी दौरान कई युवक फार्म हाउस के बाहर रास्ते पर खड़े होकर शराब पी रहे थे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।

    शिकायतकर्ता के अनुसार उनके बेटे व उसके दोस्त ने युवकों को टोका तो उन्होंने हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर मसूरी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    क्षय रोग से पीड़ित लोगों को बांटी पोषाहार किट

    जासं, गाजियाबाद। पुलिस ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर क्षय रोग से पीड़ित लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया और उन्हें पोषण से संबंधित किट का वितरण किया। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने पुलिस टीम के साथ भारतीय रेड क्रास सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों को जागरूक किया। इस दौरान एसीपी द्वारा बीमारी से ग्रसित लोगों को पोषाहार किट का वितरण किया।

    मालीवाड़ा चौक के पास युवक की मौत

    जासं, गाजियाबाद। नील कमल का अहाता निवासी युवक साेनू मंगलवार दोपहर बीच सड़क अचानक गिर गए। अचेत अवस्था में उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों ने मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया है।