Ghaziabad Murder: जमानत पर छूटे बदमाश ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी
गाजियाबाद के मुरादनगर में प्रशांत नामक एक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी और उसकी मां को घायल कर दिया। मुख्य आरोपी प्रश ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, मुरादनगर (गाजियाबाद)। मुरादनगर के देहदा गांव घर में घुसकर युवक की गोली मारकर युवक हत्या व उसकी मां को घायल करने के मामले में मुख्य आरोपित प्रशांत 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। आरोपित की तलाश में गठित की पांच पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। इसके अलावा क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
रविवार रात को देहदा गांव में प्रशांत नामक शातिर बदमाश ने घर में घुसकर पंकज व उसकी मां गुड्डी पर गोलियां बरसा दी थी। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हा गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले चितोड़ा गांव प्रशांत व उसके साथी सन्नी और विक्की की मृतक के छोटे भाई रोहित से रंजिश चल रही थी।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित प्रशांत उर्फ कबूतर 15 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था। वह दो वर्ष पूर्व की गई हत्या को लेकर जेल में बंद है। आरोपित ने जेल से बाहर निकलते ही दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित व उसके साथी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। बीती रात और बुधवार को आरोपित की तलाश ने 20 से अधिक स्थान पर दबिश दी। इसके अलावा क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। वारदात में घायल हुई महिला का उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि जांच में लगी पांच टीम लगातार दबिश देकर साक्ष्य जुटा रही हैं। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।