Ghaziabad News: गाजियाबाद में नहर में नहाने के दौरान बहा युवक, गोताखोर कर रहे तलाश
मुरादनगर में गंगनहर घाट पर दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक पानी में बह गया। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। पिछले एक महीने में नहर में डूबने से सात लोग बह चुके हैं। युवक गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है और दोस्तों के साथ नहाने आया था।
संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र में गंगनहर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक युवक बह गया। गोताखोरों की टीम पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। बीते एक माह में नहर में हुए हादसों में सात लोग बह चुके हैं।
गौतमबुद्धनगर के कचेड़ा वारसाबाद के रहने वाले देव कुमार उर्फ दीपक मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ मुरादनगर स्थित गंगनहर घाट पर नहाने के लिए आए थे। नहाने के दौरान युवक व उसके साथ गहरे पानी में चले गए। इस बीच देव कुमार पानी में बहने लगा।
उसे बहता देखकर दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखारों की सहायता से उसे तलाशने का प्रयास किया।
युवक की तलाश करने के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को पत्र लिखा है। एसीपी का कहना है कि नहाने के दौरान युवक नहर में बहन की जानकारी मिली। युवक के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
हाल के दिनों में घाट पर हुए हादसे
- पांच अप्रैल को दिल्ली बदरपुर क्षेत्र का रहने वाला जयदीप नहर में बहा।
- 20 अप्रैल को गाजियाबाद के पहलाद गढ़ी क्षेत्र का 18 वर्षीय अभिषेक सैन नहाने के दौरान डूबा।
- 22 अप्रैल को दिल्ली के रहने वाले रोहित व उसका दोस्त हिमांशु नहर में बहे।
- 28 अप्रैल को नहाने के दौरान दिल्ली के अशोकनगर का सन्नी नहर में बहा।
- 26 मई को दिल्ली के हर्ष विहार क्षेत्र का जतिन नहाने के दौरान डूबा।
- चार जून को दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र का सचिन नामक युवक भी नहर में बहा।
- छह जून को खोड़ा कॉलोनी से अपनी मां के साथ आया शिवम नामक किशोर बहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।