Ghaziabad Accident: सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम, दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 17 अगस्त को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की मां ने दोस्त पर लापरवाही से स्कूटी चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसका बेटा गणेश दोस्त गौतम के साथ स्कूटी से जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में 17 अगस्त की रात सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में मृतक की मां ने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि दोस्त ने लापरवाही से स्कूटी चलाई जिस कारण हादसे में युवक की जान गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दिल्ली पालम कालोनी के रहने वाली सरस्वती देवी का कहना है कि उनका बेटा गणेश रावत 17 अगस्त की रात अपने दोस्त मंगलापुरी गांव निवासी गौतम के साथ स्कूटी से जा रहा था। गौतम के लापरवाही से स्कूटी चलाने के कारण वसुंधरा में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गणेश घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया।
सरस्वती देवी का कहना है कि गौतम की लापरवाही के कारण हादसा हुआ था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।