Ghaziabad News: चोरी के विरोध पर युवक के गले पर नुकीले हथियार से हमला, 2 दिन पहले भी घर आए थे बदमाश
मोदीनगर के गोविंदपुरी में चोरी का विरोध करने पर एक युवक पर नुकीले हथियार से हमला किया गया। पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी चोरी की कोशिश हुई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में आरोपित ने चोरी के विरोध पर युवक के गले में नुकीले हथियार से हमला कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। युवक के घर दो दिन पहले भी आरोपितों ने चोरी की कोशिश की थी। उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित का कहना है कि वे सोमवार को गोविंदपुरी चौकी पर लिखित में शिकायत लेकर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने जांच करने के बाद शिकायत लेने की बात कहकर उन्हें टकरा दिया। गोविंदपुरी के वरूण कुमार की मोबाइल की दुकान हैं। वे रविवार रात को पत्नी के साथ घर पर खाना खा रहे थे।
इस बीच उनके भाई के घर से आवाज आई। उस समय भाई के घर पर कोई नहीं था। वरूण ही उनके घर की देखरेख कर रहे थे। ऐसे में आवाज सुनते ही वरूण घर की तरफ दौड़े। जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो अंदर से आरोपित निकला और उनके गले पर नुकीले हथियार से वार कर दिया।
वरुण कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपित फरार हो गया। वरूण की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ हालत में सीएचसी मोदीनगर लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार कराया गया।
वरूण की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचीं और छानबीन की। वरूण ने बताया कि दो दिन पहले वे घर के बाहर खड़े थे। इस बीच घर में कुछ चोर आ गए। आवाज सुनकर जब वे अंदर पहुंचे तो चोर भाग निकले। इस दौरान घर के अंदर सामान बिखरा मिला था।
सेफ खुली मिली थी। तब भी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। अब इस घटना की शिकायत जब उन्होंने चौकी पर दी तो पुलिस ने पहले जांच करने का बहाना बनाकर शिकायत लेने से मना कर दिया। एसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक की गई है। प्रकरण में चौकी प्रभारी को जांच दी गई है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।